झाबुआ मध्य प्रदेश में राणापुर कस्बे में हुई मोटरसाईकिल चौरी का पुलिस ने किया खुलासा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 25 at 40401 PM
राजेंद्र राठौर 
       झाबुआ, दिनांक 16-17.06.2023 की दरम्यानी रात में राणापुर कस्बे की न्यु कालोनी में अज्ञात बदमाशो के द्वारा फरियादी मोहम्मद जमा पिता मोहम्मद सिद्दिक मकरानी के घर के बाहर लाक करके चार मोटर साईकिल रखी गई थी, जिसे अज्ञात बदमाश लाक तोडकर चुराकर ले गये थे, फरियादी की सुचना पर थाना रानापुर पर अप. क्रमांक 498/2023 धारा 379 भादवि. का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
          पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ अगम जैन के द्वारा उक्त चोरी गई मोटर साईकिलो को ट्रेस करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी झाबुआ बबीता बामनिया के मार्गदर्शन में थाना राणापुर की पुलिस द्वारा अलग अलग टीम बना कर लगातार मुखबीर तंत्र मजबुत किया गया। दिनांक 25.06.2023 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम घोटियादेव थाना बाग जिला धार से आरोपी राजु उर्फ गुडिया पिता सुमल जाति भील व नरभु पिता जहरसिह जाति भील तथा प्रभु पिता नवलसिह जाति भील निवासीगण ग्राम घोटियादेव के घरो से चारो मोटर साईकिल जप्त की गयी, प्रकरण में आरोपीगण अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की जाकर शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा
फरार आरोपीः- 1. राजु उर्फ गुडिया पिता सुमल जाति भील निवासी ग्राम घोटियादेव
  2. नरभु पिता जहरसिह जाति भील निवासी ग्राम घोटियादेव
  3. प्रभु पिता नवलसिह जाति भील निवासी ग्राम घोटियादेव
सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक संजय रावत, उप निरीक्षक के.सी. सिर्वी, प्रधान आरक्षक 319 मनोज , आरक्षक 607 दिनेश, आरक्षक 100 मुकेश, आरक्षक 471 राजेन्द्र, आरक्षक 379 विजय , आरक्षक 593 पानसिहं ,आरक्षक 48 अनिल का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।
Share This Article
Leave a Comment