मनीष गर्ग
घटना पर सीएम ने दुख व्यक्त किया, कहा मन द्रवित है , मुख्यमंत्री ने दशमत से माफी मांगी,
मुख्यमंत्री ने दशमत से अनेक विषयों पर चर्चा की, मुख्यमंत्री ने दशमत से पूछा कि क्या काम करते हो, घर चलाने के क्या साधन है, कौन कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है ? दशमत ने बताया कि बेटी लाड़ली लक्ष्मी है, पत्नी को लाड़ली बहना का लाभ मिल रहा है, आवास योजना का लाभ भी मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी को पढ़ाना है, बेटियां आगे बढ़ रही है. मेरा मन दुखी है, मेरे लिए जनता ही भगवान है. दशमत को मुख्यमंत्री ने सुदामा कहा, दशमत तुम अब मेरे दोस्त हो.
सीधी मामले के फरियादी पहुंचे मुख्यमंत्री निवास
Leave a Comment
Leave a Comment