मनोज जैन
बडवाह। नर्मदा विकास विभाग, मंडल क्र 8 द्वारा भूस्वामियों से सहमति व अनुमति लिए बिना उनकी कृषि भूमि से पाईप लाईन निकालने का मामला प्रकाश में आया है। इस आशय से बुधवार को ग्राम बड़ेल निवासी पीड़ित दयाराम पिता रघुनाथ एवं भगवान पिता शिवाजी ने कलेक्टर एवं संबंधित विभाग से इसकी शिकायत की है। वहीं विधायक सचिन बिर्ला ने भी पत्र जारी कर हितग्राहियो को मुआवजा देने की अनुशंसा की है। पीड़ितो के अनुसार एलएनटी कंपनी द्वारा वैधानिक जानकारी दिए बिना उनकी कृषि भूमि पटवारी हल्का न.31 रा. एवं नि.ह.03 खसरा 160/1 एवं 160/2 से नर्मदा-क्षिप्रा जल परियोजना की बहुउद्देश्यीय पाईप लाईन भूमिगत निकाल दी गई। तथा प्रभावित भूस्वामियों का मुआवजा भी अन्य कृषकों को दे दिया गया है। उक्त संबंध में एसडीओ विमल जैन का कहना है कि वे 15 दिन से छुट्टी पर है और आगे भी रहेंगे अतः इस मामले में कोई जानकारी नही दे पाएंगे। जबकि लाईन लगभग 9 महीने पहले निकाली गई थी जिसकी उन्हें पूरी जानकारी है। वहीं इंजीनियर विश्वजीत पात्रा को कई दफा फ़ोन लगाने पर भी वे फ़ोन नही उठा रहे। फिलहाल विधायक ने दोनों कृषकों को मुआवजा देने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा है।