मनोज जैन
15 जुलाई पूरे भारत में विश्व युवा कौशल दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी उपलक्ष्य में एक प्रदर्शनी का आयोजन सी एम राइज शाला कन्या शाला बड़वाह में आयोजित की गई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला व्यावसायिक समन्वयक उद्यमिता प्रमुख श्री कुशल सराफ ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आज भी कई ऐसे देश और समाज है जहा भारी संख्या में युवा बेरोजगार है। ऐसे में उन्हें कौशल बनाने और उनकी क्षमता के विकास के लिए जागरूकता पैदा करना जरूरी है, इसलिए हर साल 15 जुलाई के दिन विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था की प्राचार्य हंसा कानूड़े ने कहा इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व के युवाओं को रोजगार, काम और उद्यमिता के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना है।
आईटी और ब्यूटी विभाग के नोडल नवीन मिश्रा एवम जितेंद्र चौरे ने बताया 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने युवाओं को रोजगार , सभ्य कार्य और उद्यमिता के लिए कौशल से लेस करने के लिए 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस घोषित किया। विद्यालय के व्यवसायिक प्रशिक्षण अंकित बर्वे एवम निधि गुप्ता ने वर्ष भर होने वाली गतिविधियों से भी बच्चो एवम अतिथियों को अवगत करवाया, इस दौरान बच्चो ने विभिन्न मॉडल एवम चार्ट तैयार किए, साथ ही आईटी एवम ब्यूटी संबंधित दो नाटक भी प्ले किए गए, इस दौरान उपस्थित शिक्षको विशाल सिंह चौहान, अनूप अत्रे, ज्ञानचंद सावले, डी एस चौहान, सतविंदर सिंह भाटिया, सीमा भार्गव , राजेश पाटीदार , राकेश शर्मा, राधिका बिरला ने बच्चो द्वारा किए प्रयासों को सहारा।