मणिपुर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार को फटकार लगाई

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 20 at 42522 PM

 

मोहम्मद शाजिल

मई से अब तक एक्शन हो जाना चाहिए था’, मणिपुर वीडियो पर SC ने लगाई केंद्र और राज्य सरकार को लगाई फटकार..

खुलेआम भीड़ ने महिलाओं के साथ की थी दरिंदगी, सोशल मीडिया पर हुआ था वीडियो वायरल, चारों तरफ मचा हाहाकार..

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने वाले वीडियो में एक्शन हो गया है और मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मसले पर टिप्पणी की है..

आपको बता दे की मणिपुर के वायरल वीडियो पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने दुख व्यक्त किया है और केंद्र-राज्य सरकार को फटकार लगाई है. मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि यह स्वीकार करने योग्य नहीं है, जो वीडियो सामने आए हैं वह काफी चिंताजनक हैं. CJI ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि इस मामले में मई में ही एक्शन हो जाना चाहिए था, ऐसे मुद्दे नज़रअंदाज नहीं किए जा सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को SG और AG से इस मामले में एक्शन लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि मीडिया में जो दिखा है, उससे हम काफी डिस्टर्ब हैं. ये मानवाधिकारों और महिलाओं के अधिकारों का खुलेआम उल्लंघन है, हम केंद्र और राज्य सरकार को तुरंत इस मामले में एक्शन लेने का आदेश देते हैं. बता दें कि सर्वोच्च अदालत अब 28 जुलाई को इस मसले पर सुनवाई करेगी, जिसमें एक्शन की जानकारी ली जाएगी.

‘ये बर्दाश्त नहीं हो सकता’

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने का वीडियो सामने आया था, इसी दौरान महिलाओं संग यौन शोषण किया गया था. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इसपर कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती है, महिलाओं के अधिकारों को लेकर इस तरह की घटना आत्मा को हिलाने वाली है ये संविधान के अधिकारों का हनन है.

आपको बता दें कि यह वीडियो 4 मई का था, जिसमें पुलिस ने काफी वक्त पहले ही एफआईआर कर ली थी. हालांकि,अब तक कोई एक्शन नहीं हुआ था. बुधवार को यह वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ. गुरुवार सुबह इस मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Share This Article
Leave a Comment