मनीष गर्ग
एएसआई हेमराज और हेड कांस्टेबल अजीत एक महिला को बचवाई गाँव से पकड़ कर ले आए थाने। महिला का ससुर करता है गांजा का नशा। अपनी बीट से बाहर निकल कर गांजा पकड़ने पहुंचे एएसआई हेमराज और हेड कांस्टेबल अजीत। महिला का आरोप है कि महिला से डेढ़ लाख रुपए से डिमांड शुरू की गई फिर गिर कर 50 हजार तक आए। फिर बाद में दोनो पुलिस कर्मीयो ने 22 हजार रुपए देने के लिए महिला को कर दिया मजबूर।