ताजिया निकालकर हजरत इमाम हुसैन को किया याद

News Desk
By News Desk
1 Min Read
GFGFN
#image_title

नरेंद्र शुक्ला
इमाम चौक ने निकली ताजिया कर्बला में हुई दफन
माधौगंज संवाददाता।।फोटो
कस्बे के सुभाष नगर स्थित इमाम चौक से शनिवार को उठी ताजिया चन्दौली मार्ग कर्बला पंचपीरन में दफन की गईं। ढोल नगाड़ों के बीच कार्यक्रम में शिरकत करने वाले लोगों ने इमाम हुसैन को याद कर नौहा नातिया व  कलाम पढ़े। गमगीन माहौल में पुरुषों के साथ महिलाओं व बच्चों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। जगह-जगह लोगों के जत्थों ने सिन्नी चढ़ाकर मुराद पूरी होने के लिए हांथ फैलाए। इस मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

आखरी नबी के नवासे हसन हुसैन को वक्त वक्त के बाद शायद जीत के द्वारा धोखे से सहित कर दिया गया था जिसकी याद में आज भी मोहर्रम के जुलूस निकाले जाते है

रोड मैप के हिसाब से ताजिया जुलूस निकाला गया जिसमे की चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए और वहीं एस राजेश द्विवेदी ने ये भी बताया कि इससे पहले भी सौहार्द पूर्ण तरीके से सभी धर्मो के त्योहार मनाए जा चुके हैं सभी धर्मो के लोगों से मीटिंग भी की जा चुकी है।

Share This Article
Leave a Comment