हरदोई उत्तर प्रदेश : उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीसरी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 29 at 85257 PM

नरेंद्र शुक्ला
माधौगंज/ हरदोई

उच्च प्राथमिक विद्यालय सदरियापुर माधौगंज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज गुप्ता ने मां सरस्वती व भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। नयी दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम का सीधा प्रसारण अभिभावको , अध्यापकों व छात्र/ छात्राओं को दिखाया गया। भारत के लोकप्रिय प्रधानामंत्री का उद्बोधन सभी ने बहुत ही सुंदर ढंग से व मन लगाकर सुना। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि नयी शिक्षा नीति 2020 भारत की शिक्षा नीति से भारत सरकार द्वारा 29 जुलाई 2020 को घोषित किया गया सन् 1986 में जारी हुई नई शिक्षा नीति के बाद भारत की नीति में यह पहला नया परिवर्तन है यह नीति अंतरिक्ष वैज्ञानिक के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट पर आधारित है । सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव ने बताया कि नीति के तहत शिक्षा का सार्वभौमीकरण किया जाएगा इसमें मेडिकल और लॉ की पढ़ाई शामिल नहीं की गई। दसवीं और बारहवीं का पैटर्न को फॉलो किया जाता था । भारत की नई शिक्षा नीति विशेष रुप से चार चरणों में काम करेंगीl 5 +3 + 3 +4 के पैटर्न को प्रयोग में लेकर स्टू़डेंट की शिक्षा को आगे बढ़ाया जाएगा, इसका मतलब है कि अब स्कूल के पहले पांच साल में प्री प्राइमरी स्कूल के तीन साल और कक्षा 1 और 2 सहित फाउंडेशन स्टेज शामिल होंगे फिर अगले 3 साल को कक्षा 3 से 5 की तैयारी में तैयारी के चरण में विभाजित किया जाएगा। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।अंत में मध्यान्ह भोजन वितरित किया गया

Share This Article
Leave a Comment