झुंझुनू।सैनी समाज कल्याण संस्थान के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज की प्रतिभाओं का रविवार को सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र सैनी ने बताया कि 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे नर्बदा अतिथि भवन,नर नारायण मंदिर में समारोह होगा। जिसके मुख्य अतिथि आईएएस ओपी सैनी होंगे।अध्यक्षता कर्नल एमपी सैनी करेंगे।विशिष्ट अतिथि उपजिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी,प्रधानाचार्य अनिता सैनी,सहायक अभियंता जलदाय विभाग ममता सैनी होगी।समारोह में कक्षा 10 व 12 वीं में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वालों बच्चों के साथ स्नातक व स्नातकोत्तर में उच्च वरीयता प्राप्त युवाओं,प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं सरकारी सेवा में नव चयनित तथा छात्रसंघ चुनाव जीतने वाले छात्रों का सम्मान किया जायेगा।
झुंझुनू-सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह कल-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
