ट्रैक्टर-ट्राली सवार युवक की गिरकर हुई मौत

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

नरेंद्र शुक्ला

माधौगंज (हरदोई)।
थानाक्षेत्र के
सेलापुर-मटियामऊ मार्ग रेलवे क्रासिंग के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर युवक की मौत हो गई। बघौली थाने के गांव बेहटा मर्तजाबक्स निवासी मृतक के भाई अनीश ने थाने में दी तहरीर में बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे गांव के निवासी अवधेश के ट्रैक्टर-ट्राली से वह और उसका भाई मोमीन कावड़ यात्रा के साथ मेंहदीघाट जा रहा था। मोमीन ट्राली पर सवार था अचानक अनियंत्रित होकर वह नीचे गिर गया। लोगों के सहयोग से उसे ई-रिक्शा से इलाज के लिए सीएचसी ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि ट्राली अनियंत्रित होने से युवक की गिरकर मौत हो गई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share This Article
Leave a Comment