बिहरा थाना क्षेत्र में चौकीदार के बेटे द्वारा अवैध वसूली का पूर्व प्रमुख ने लगाया आरोप

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 02 at 42220 PM

 

रिपोर्ट ,,,दीपेंद्र कुमार

खबर सहरसा से है जहाँ बिहरा थाना के एक चौकीदार के बेटे पर अपने पिता की वर्दी पहनकर मेले में अवैध रूप से वसूली करने का आरोप लगा है, इतना ही नही चौकीदार का बेटा अपने पिता की वर्दी पहनकर बड़े रौब से पिता की जगह खुद ड्यूटी भी कर रहा है. इधर ग्रामीणों ने चौकीदार के बेटे की इस करतूत की शिकायत एसपी से करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है, ग्रामीणों ने एसपी को चौकीदार के बेटे का वर्दी पहने हुए फ़ोटो और विडियो भी सौंपा है. शिकायत करने आए ग्रामीणों ने एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि बिहरा थाना के चौकीदार दुर्बल पासवान का बेटा राजा पासवान अवैध रूप से पिता की वर्दी पहनकर मेले में लोगों से वसूली कर रहा था जिसपर प्रखंड प्रमूख प्रतिनिधि ने इसका विरोध किया तो चौकीदार का बेटा राजा पासवान बदतमीजी करने लगा और वर्दी का रौब दिखाने लगा और यह कहने लगा कि तुम हमारा कुछ नही बिगाड़ पाएगा थानेदार का हाथ हमारे सर पर है. ग्रामीणों का कहना है कि चौकीदार का बेटा अवैध रूप से अपने पिता की वर्दी पहनकर रौब झार रहा उसका फ़ोटो विडियो भी हमलोगों ने एसपी साहब को दिया है और उसपर कार्रवाई करने की मांग की है.

Share This Article
Leave a Comment