नरेंद्र शुक्ला
हरदोई
मुख्य विकास अधिकारी,हरदोई सौम्या गुरूरानी द्वारा विकास खण्ड कार्यालय अहिरोरी का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय धर्मवीर सिंह पन्ने, ब्लाक प्रमुख, पंकज यादव,खण्ड विकास अधिकारी, अहिरोरी प्रमोद कुमार,सहायक विकास अधिकारी, पंचायत, पंकज कुमार,सहायक विकास अधिकारी,आई0एस0बी0 एवं अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
विकास खण्ड कार्यालय परिसर में एन0आर0एल0एम0 कक्ष में वित्तीय रिकार्ड 1960-65 का रखा पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पटल सहायक मो0 उजैर सिद्धीकी एवं खण्ड विकास अधिकारी को नियमानुसार बीडिंग कराने के निर्देश दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी ब्लाक परिसर, प्रमुख कार्यालय कक्ष, प्रषासनिक भवन के साथ ही विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया गया तथा आलमारियों को खुलवाकर अभिलेखों का रख-रखाव देखा गया। स्थापना पटल पर विभिन्न पंजिकाओं यथा जी0पी0एफ0पासबुक, सर्विस बुक, उपस्थित पंजिका, अवकाश पंजिका, भ्रमण पंजिका, गार्ड फाइल, वेतन वृद्धि पंजिका, स्थापना रजिस्टर, राजिस्टर आफ रजिस्टर एवं रजिस्टर आफ फाइल का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार लेखाकर पटल पर ग्रान्ट रजिस्टर-प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय का निरीक्षण किया। ग्राट रजिस्टर में लेबरसेस की धनराशि तत्काल संबंधित हेड में जमा कराने के निर्देश दिये गये ।
स्थापना पटल पर पंजिकाओं,जी0पी0एफ0 लेजर के रख-रखाव में कमियाॅं पाये जाने एवं अद्यावधिक न पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पटल सहायक श्री उजैर सिद्धीकी का माह अगस्त,2023 का वेतन रोकते हुए निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह मे अभिलेख दुरूस्त करायें अन्यथा वेतन आहरण पर रोक लगी रहेगी।
खण्ड विकास अधिकारी पंकज यादव को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त अभिलेख अद्यतन कराने एवं उपस्थिति पंजिका,मूवमेन्ट रजिस्टर एवं जी0पी0एफ0 लेजर पूर्ण करवाकर भविष्य में नियमित रूप से अवलोकित करने के निर्देश दिये गये।