गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में पकड़ा गया चाइनीज मांझा

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 02 at 93013 PM

मनोज भटनागर
▶️गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र इलाके में पुलिस और पीपल्स फॉर एनिमल (PFA) संस्था ने बुधवार को चाइनीज मांझा बेचने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। इनके पास से 20 चरखी चाइनीज मांझा बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके से दो आरोपी को कस्टडी में लिया है।
▶️ PFA के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने बताया, चाइनीज मांझा बिक्री पर कोर्ट की रोक है। इसके बावजूद ये गाजियाबाद में बिक रहा था। इस वजह से आए दिन पक्षियों के चोटिल होने के मामले सामने आ रहे थे।
PFA संस्था के अभिषेक ने कस्टमर बनकर आरोपी से संपर्क किया और मांझा मांगा।आरोपी विकास कश्यप और आकाश कश्यप ने घर से लेकर दिया।दोनो हिरासत में हैं।
पुलिस का कहना है की कार्यवाही की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment