शादी का झांसा देकर युवती भगाने का आरोपी गिरफ्तार

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 05 at 93401 PM

गाजीपुर महताब आलम

गाजीपुर। थाना सुहवल पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानियाँ के कुशल निर्देशन में दिनांक 15.06.2023 को मुकदमा वादिनी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर पंजीकृत पाक्सो एक्ट में नामजद अभियुक्त वृजेश यादव पुत्र वसावन यादव निवासी कटरिया (वलुआ) थाना करण्डा जनपद गाजीपुर जो वादिनी के लड़की को शादी का झासा देकर वहला फुसलाकर भगा ले जाना व शारीऱिक सम्बन्ध बनाना के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसके बाद सुहवल पुलिस टीम द्वारा बार-बार अभियुक्त उपरोक्त के घर पर दबिस दे रही थी । जिसमे दिनांक 04.08.2023 को मुकदमा उपरोक्त के पीड़िता को बरामद कर अभियुक्त वृजेश यादव पुत्र वसावन यादव निवासी कटरिया (वलुआ) थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को मलसा तिराहा से समय करीब 14.50 बजे गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही थाना सुहवल पुलिस द्वारा की जा रही है ।

Share This Article
Leave a Comment