रितेश मलिक
बहराइच 07 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत ‘मेरी माटी, मेरा देश’ एवं ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का सम्पूर्ण देश में उत्सवी ढंग से आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में 09 अगस्त, 2023 को समस्त ग्राम/ग्राम पंचायतों/नगर निकायों/ब्लॉक/छावनी परिषदों/सरकारी कार्यालयों/ विद्यालयों/महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों/निगमों/औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, विद्यार्थियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों आदि को पंच प्रण की शपथ दिलाई जानी है।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन की मंशानुरूप पंच-प्रण शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। साथ ही पंच प्रण शपथ से सम्बन्धित (सामूहिक/एकल) सेल्फी को भारत सरकार की वेबसाइट मेरी माटी मेरा देश डाट जीओवी डाट इन पर अपलोड भी कराएं।
डीएम मोनिका रानी ने बताया कि अमृत काल के पंचप्रण शपथ के दौरान विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता तथा नागरिकों में कर्तव्य की भावना को बलवती बनाने हेतु शपथ ली जायेगी कि ‘‘मैं शपथ लेता हूँ कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूँगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूँगा। मैं शपथ लेता हूँ कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूँगा’’।