प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद का किया गया गठन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 10 at 63923 PM

नरेंद्र शुक्ला

उत्तर प्रदेश, हरदोई: माधोगंज–विकासखंड माधौगंज के प्राथमिक विद्यालय बघौड़ा में बाल संसद का गठन किया गया जिसमें अक्षरा कक्षा 5 की प्रधानमंत्री,सायबा कक्षा 5 की उप प्रधानमंत्री चुना गया –एचसीएल प्रतिनिधि बृजेश कुमार, शिवराज सिंह की उपस्थिति में मतदान पत्र द्वारा नियमानुसार चुनाव संपन्न कराया गया जिसमें अक्षरा 5 ने 65 मत प्राप्त करके प्रधानमंत्री व सायबा कक्षा 5 ने 75 मत प्राप्त करके उप प्रधानमंत्री बनी तथा हर्षिता कक्षा पांच 102 मत प्राप्त करके शिक्षा मंत्री, नेन्सी कक्षा 5 ने 76 मत प्राप्त कर के स्वास्थ्य मंत्री बनी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक बालकृष्ण कनौजिया ने संसद गठन कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ ने पूर्ण सहयोग किया सभी, छात्रों ने उत्सुकता पूर्वक मतदान किया

Share This Article
Leave a Comment