सुपौल मे बेकाबू अपराध को ले भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मिल सौंपा ज्ञापन-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ राहुल झा

Aanchalik Khabre
2 Min Read

–सुपौल जिले मे बीते एक पखवाड़े के अंदर तीन अलग-अलग जगहों पर हुई गैंग रेप की घटना से जहां आम लोग आक्रोशित है ,वहीं भाजपा नेताओ ने इसको लेकर डीएम से पहल करने की मांग की है दरअसल पिछले 24 सेप्टेम्बर को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र ‘ 6 अक्टूबर को निर्मली थाना क्षेत्र और 8 अक्टूबर को प्रतापगंज थाना क्षेत्र मे गैंग रेप की घटना हुई जिसमे प्रताप गंज थाना क्षेत्र मे एक ही परिवार की तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्‍कर्म के बाद एक महिला की हत्‍या भी कर दी गयी थी भाजपा नेताओ ने आरोप लगाया है की इसके बावजूद पुलिस की उदासीनता व लापरवाही के कारण पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रही है पीड़ितों के पक्ष मे उतरे भापजा का प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिले और जिले मे दिनो दिन गिरती कानून व्यवस्था को लेकर डीएम से पहल की मांग की है ,
पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना के नेतृत्व मे दर्जनों भाजपा नेता आज डीएम से मिलकर तमाम रेप की घटना के मामले मे दोषी के विरुद्ध सख्त कर्रवाई की मांग की .और मांगो का लिखित ज्ञापन डीएम को देकर उसकी प्रतिलिपि मुख्य सचिव बिहार , गृह सचिव बिहार , सहित पुलिस महानिदेशक को भी प्रेषित किया गया है .

Share This Article
Leave a Comment