सरकार के नए परिवहन नियमावली के बाद सभी शहरों के चौक चौराहों में पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा लगातार जाँच अभियान चलाया जार रहा है और पकडे गए लोगो को आर्थिक दंड दिया जा रहा है ,, वही जब लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने कैम्प पे पहुच रहे है तो उन्हें डीएल मिलने के बजाए पुलिस को लाठी मिल रही है ,, , कल मोतिहारी के पकड़ी दयाल में देर रात तक इसके लिये हंगामा होता रहा तो आज ढाका अनुमंडल कार्यालय देखते देखते रणक्षेत्र में तब्दील हो गया ,,,, हुआ यूँ की लोगो को जानकारी मिली की ढाका अनुमंडल कार्यालय में कैम्प लगाकर लोगो का ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाएगा , इस बात को सुनते ही लोग , अहले सुबह यानी दो बजे के करीब सुबह से ही आकर लाइन में खड़े हो गए और जब कार्यालय खुलने का समय हुआ यानि 10 बजे था , काफी भीड़ हो गई और लोग धक्का मुक्की करने लगे ,, इसी बीच ढाका के अनुमंडल पदाधिकारी पहुच ये घोषणा कर डाले की वैसे लोगो का ही डी एल बन पाएगा जिन्हें मुख्य मंत्री ग्राम परिवहन योजना में आवेदन अप्लाई करना है ,, बस क्या था इस घोषण के सुनते ही दो बजे से लाइन में खड़े लोग आक्रोशित होकर उग्र हो गए और हंगामा मचाना शुरू कर दिया , आक्रोशित लोग सड़क पर उतर सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिए , फिर मौके पर पुलिस पहुची और लोगो पर बल प्रयोग कर आक्रोशितों को खदेड़ कर भगाया ।