गाजियाबाद के सांसद ने वाटर बाउजर का लोकार्पण किया

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 08 21 at 102012 PM
#image_title

मनोज भटनागर
दिनांक 21 अगस्त 2023, दिन सोमवार को गाजियाबाद के माननीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह जी ने गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र की धौलाना विधानसभा में अग्निकांडो पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि गाजियाबाद वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत 1 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 12,000 लीटर की क्षमता का 1 वाटर बाउजर एवं 5,000 लीटर की क्षमा का एक फॉर्म टेंडर का लोकार्पण किया। इससे पहले भी माननीय सांसद जी ने गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में अग्निकांड से सुरक्षा के लिए सांसद निधि का सार्थक उपयोग किया है। धौलाना क्षेत्र में क्षेत्रवासियों, इंड्रस्टीयल क्षेत्र को सुरक्षित रखने हेतु माननीय सांसद जी का यह बेहद अद्भुत कदम है। इस दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए माननीय सांसद जी ने कहा “अग्निकांड से सुरक्षा के लिए इसकी बहुत जरूरत थी, बीते एक वर्ष पहले इसका प्रपोजल मुझे मिला था मैंने तभी से इसपर काम करना शुरू कर दिया था। हमें मिलकर प्रयास करना है कि कहीं आग न लगे यदि लगती है तो जल्द से जल्द बचाव कार्य को आगे बढ़ाया जा सके” इस लोकार्पण कार्यक्रम में हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा जी, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह जी, एस.पी. अभिषेक वर्मा जी, CFO एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित

Share This Article
Leave a Comment