झुंझुनू।स्थानीय मोदी रोड स्थित राजस्थानी शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू के सौजन्य से जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 35 स्कूलों के 140 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता जूनियर स्तर कक्षा 6 से 8 एवं सीनियर स्तर कक्षा 9 से 12 के लिए आयोजित हुई।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम आने पर विजेताओं को महावीर इंटरनेशनल द्वारा राजस्थानी शिशु उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में पुरूस्कृत किया जाएगा।
यह प्रतियोगिता वीर डॉ.उमेद सिंह शेखावत 25 साल से लगातार करवाते आ रहे है।इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एसएन शुक्ला,जोन अध्यक्ष वीर श्यामसुंदर जालान, जोन सचिव वीर पुष्कर का दत्त जांगिड़,पूर्व अध्यक्ष वीर पीएल शर्मा,सचिव वीर देवेंद्र कुमार गौड़,वीर रमेश चंद्र शर्मा,वीर विनोद टेलर,वीर शिवप्रसाद महर्षि एवं स्कूल के प्रिंसिपल सज्जन कुमार शर्मा व स्कूल स्टाफ उपस्थित था।