रांची-राममंदिर के लिए साधु संत व ब्राह्मण समाज ने की भव्य पूजा-आंचलिक ख़बरें-आशुतोष कुमार रंजन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 64

झारखंड के साधु संत और ब्राह्मण समाज को अब भरोषा हो गया है कि अयोध्या में ही रामलाल का मंदिर बनेगा, अपने इसी भरोसे को लेकर राजधानी रांची के राम मंदिर में पूजा अर्चना की और दावा किया कि जहां जन्म हुआ था श्री राम का वहीं भव्य मंदिर बनेगा. वैदिक मंत्रोउच्चरण के साथ प्रभु श्री राम की आराधना कर रहे ये झारखंड के साधु संत और ब्राह्मण विद्वत मण्डली के सदस्य हैं. अयोध्या मसले पर शनिवार को सुनवाई पूरी हेने के बाद इस समाज को भरोसा है कि न्यायपालिका ऐतिहासिक प्रमाणित साक्ष्यों के आधार पर निर्णय हिन्दू समाज के पक्ष में देगी.साधु संत के साथ ब्राह्मण मंडली के सदस्य आज की पूजा अर्चना में विशेष रूप से शामिल हुए थे. ब्राह्मणों ने दावा भी किया कि सनातन धर्म सदैव से विश्वगुरु रहा है और बाबर जैसे कई मुश्लिम शासकों ने हिन्दू मंदिरों को नष्ट करने का काम किया था. अयोध्या में विवादित स्थल पर श्रीराम मंदिर ही था, इसे देश की सर्वोच्चय अदालत संवेदनशीलता के साथ देखते हुए फैसला हिन्दू समाज के पक्ष में देगी बहरहाल इस मसले पर सुनवाई पूरी हो चुकी है ये हम और आप जानते हैं, लेकिन जिस उल्लास के साथ झारखंड के साधु संत और ब्राह्मण मंडली के सदस्यों ने जिस उम्मीद के साथ प्रभु श्रीराम के दरबार में पूजा अर्चना की यह इनकी राम भक्ति को जरूर दर्शाता है

Share This Article
Leave a Comment