रतलाम-साडी व्यवसायी राजमन्दिर और रंग व्यवसायी इन्दरमल समरथ मल के ठिकानों पर आयकर का छापा,बाजार में हडकंप-आंचलिक ख़बरें-जय रांका

News Desk
By News Desk
1 Min Read

रतलाम,17 सितंबर शहर में साडी कराबोर करने वाले संस्थान राजमन्दिर और रंग व्यवसायी इन्दरमल समरथमल चौरडिया के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापा मारा गया है। समाचार लिखे जाने तक छापे की कार्यवाही जारी है। कार्यवाही देर रात तक चलने का अनुमान है। आयकर छापों की खबर से बाजार में हडकंप मच गया है।
आयकर विभाग के करीब पचास अधिकारी कर्मचारियों के दल ने गुरुवार दोपहर राजमन्दिर और इन्दरमल समरथ मल फर्मों पर छापा मारा। आयकर विभाग की कार्यवाही में रतलाम के अलावा,मन्दसौर,नीमच,उज्जैन,झाबुआ के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल है। आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,राजमन्दिर की सहयोगी फर्म हुक्मीचंद केशरीमल भण्डारी पर भी छापा मारा गया है। ये संस्थान शेयर और प्रापर्टी कारोबार से भी जुडे हुए है। इनकी भी जांच की जा रही है। इसी तरह रंग व्यवसायी इन्दरमल समरथमल चौरडिया के यहां नकली रंग बनाने की भी जानकारी विभाग को मिली है।
आयकर सूत्रों के मुताबिक छापे की कार्यवाही देर रात तक चलने का अनुमान है। आयकर विभाग को करोडों की टैक्स चोरी मिलने की उम्मीद है। दीपावली के पहले व्यावसायिक संस्थानों पर आयकर छापों की खबर से बाजार में हडकंप मच गया है।

Share This Article
Leave a Comment