Police Martyrs Day के अवसर पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
रिजर्व पुलिस लाईन में Police Martyrs Day आयोजन
रिजर्व पुलिस लाईन में पुलिस शहीद दिवस आयोजन

प्रतिवर्ष की भांति आज 21 अक्टूबर को रिजर्व पुलिस लाईन में Police Martyrs Day मनाया गया

देवेन्द्र कुमार बिश्नोई आई . पी . एस . पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू ने बताया कि 21 अक्टूबर , 1959 को लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस की एक टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमी की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिये गये थे । जिनकी यादगार में प्रति वर्ष 21 अक्टूम्बर को देशभर में Police Martyrs Day का मनाया जाता है ।

AddText 10 21 053054 a

प्रतिवर्ष की भांती आज दिनांक 21 अक्टूबर को रिजर्व पुलिस लाईन में Police Martyrs Day का मनाया गया । जिसमें जिला मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस अधिकारियों / कर्मचारीगणों तथा विभाग के सेवानिवृत अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा पुलिस के अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर , श्रद्वांजलि अर्पित की गई । अमर शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।

कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुये पुलिस के शहीदों के नाम पढ़कर श्रदांजति अर्पित की गई । शोक परेड़ करवाई जाकर पुष्पचक्र अर्पित किये गये।Police Martyrs Day पर प्रण किया है कि हम समाज व राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को निष्ठापूर्वक पूर्ण करेगें ।

AddText 10 21 053054

देश की एकता , अखण्डता व साम्प्रदायिक सद्भाव को क्षति पहुॅचाने वाली ताकतों का दृढतापूर्वक मुकाबला करेगें । देश में एकता , अखण्डता व साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखेगें । यह भी प्रतिज्ञा की कि पुलिस विभाग मिलजुलकर सच्ची लगन व निष्ठा से सभी वर्गों के लोगों की रक्षा करेगें ।

अमर शहीदों की स्मृति में पुलिस लाईन परिसर में पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण तथा शहीदों की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

अमर शहीदों की स्मृति में पुलिस लाईन परिसर में पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण तथा शहीदों की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

अशोक शर्मा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी निजी सहायक , राममनोहर पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली , दलीप सिंह पु.नि. थानाधिकारी सदर , अनिल हैड कानि . 2576 , महेन्द्र हैड कानि . 114 , अनिल हैड कानि . 90 , सत्यवीर हैड कानि . 62 , जतीन ठोठवाल हैड कानि . 86 , योगेन्द्र कानि 729 , राजवीर कानि 1009 अनिल कानि . 486 सुरेन्द्र कानि . 1115 , विजयप्रकाश कानि . 803 , प्रवीण कानि . 1435 , अशोक कानि . 1360 , योगेश कानि . 1226 , राकेश कानि . 1359 , बंटीराम कानि . 1148 , सुनिल कानि . 938 , निवेश कानि . 476 , सोमवीर कानि . 1419 , रूपेश कानि . 948 , मुकेश कानि . 746 , सन्दीप कानि . 428 , प्रवीण कानि . 1468 , विजेन्द्र कानि . 291 , कर्मवीर सिंह कानि . 373 द्वारा रक्तदान किया गया ।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

ये भी पढ़ें:गोपाल राय ने ‘दीया जलाओ-पटाखे नहीं’अभियान की शुरुआत की

 

चंद्रकांत बंका, झुंझुनूं

Share This Article
Leave a Comment