प्रतिवर्ष की भांति आज 21 अक्टूबर को रिजर्व पुलिस लाईन में Police Martyrs Day मनाया गया
देवेन्द्र कुमार बिश्नोई आई . पी . एस . पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू ने बताया कि 21 अक्टूबर , 1959 को लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस की एक टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमी की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिये गये थे । जिनकी यादगार में प्रति वर्ष 21 अक्टूम्बर को देशभर में Police Martyrs Day का मनाया जाता है ।
प्रतिवर्ष की भांती आज दिनांक 21 अक्टूबर को रिजर्व पुलिस लाईन में Police Martyrs Day का मनाया गया । जिसमें जिला मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस अधिकारियों / कर्मचारीगणों तथा विभाग के सेवानिवृत अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा पुलिस के अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर , श्रद्वांजलि अर्पित की गई । अमर शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।
कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुये पुलिस के शहीदों के नाम पढ़कर श्रदांजति अर्पित की गई । शोक परेड़ करवाई जाकर पुष्पचक्र अर्पित किये गये।Police Martyrs Day पर प्रण किया है कि हम समाज व राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को निष्ठापूर्वक पूर्ण करेगें ।
देश की एकता , अखण्डता व साम्प्रदायिक सद्भाव को क्षति पहुॅचाने वाली ताकतों का दृढतापूर्वक मुकाबला करेगें । देश में एकता , अखण्डता व साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखेगें । यह भी प्रतिज्ञा की कि पुलिस विभाग मिलजुलकर सच्ची लगन व निष्ठा से सभी वर्गों के लोगों की रक्षा करेगें ।
अमर शहीदों की स्मृति में पुलिस लाईन परिसर में पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण तथा शहीदों की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
अमर शहीदों की स्मृति में पुलिस लाईन परिसर में पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण तथा शहीदों की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
अशोक शर्मा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी निजी सहायक , राममनोहर पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली , दलीप सिंह पु.नि. थानाधिकारी सदर , अनिल हैड कानि . 2576 , महेन्द्र हैड कानि . 114 , अनिल हैड कानि . 90 , सत्यवीर हैड कानि . 62 , जतीन ठोठवाल हैड कानि . 86 , योगेन्द्र कानि 729 , राजवीर कानि 1009 अनिल कानि . 486 सुरेन्द्र कानि . 1115 , विजयप्रकाश कानि . 803 , प्रवीण कानि . 1435 , अशोक कानि . 1360 , योगेश कानि . 1226 , राकेश कानि . 1359 , बंटीराम कानि . 1148 , सुनिल कानि . 938 , निवेश कानि . 476 , सोमवीर कानि . 1419 , रूपेश कानि . 948 , मुकेश कानि . 746 , सन्दीप कानि . 428 , प्रवीण कानि . 1468 , विजेन्द्र कानि . 291 , कर्मवीर सिंह कानि . 373 द्वारा रक्तदान किया गया ।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़ें:गोपाल राय ने ‘दीया जलाओ-पटाखे नहीं’अभियान की शुरुआत की
चंद्रकांत बंका, झुंझुनूं