Jhunjhunu Police ने अवैध शराब बेचने वालों को रोहिड़ा बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया
अवैध देशी शराब जप्त जिला पुलिस अधीक्षक Jhunjhunu Police देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ( IPS) के निर्देशानुसार रोहिताश देवन्दा आरपीएस वृताधिकारी वृत ग्रामीण झुन्झुनूं के सुपरविजन में रिछपाल सिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना धनूरी द्वारा अवैध शराब बेचते पाये जाने पर रोहिड़ा बस स्टैण्ड से आरोपी गजेन्द्र सिंह पुत्र गुमानसिंह जाति राजपूत उम्र 33 साल निवासी लुटटू पुलिस थाना धनूरी जिला झुन्झुनु को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब जप्त की गई विधान सभा चुनाव 2023 शांति पूर्ण मतदान करने हेतु किया फ्लेग मार्च जिला पुलिस अधीक्षक झुझुनू देवेन्द्र कुमार विश्नोई IPS के निर्देशानुसार , अति 0 पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू गिरधारी लाल शर्मा RPS के मार्गदर्शन एवं वृताधिकारी वृत चिड़ावा शिवरतन गोदारा RPS के सुपरविजन में आगामी विधान सभा चुनाव 2023 के मध्यनजर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु चिडावा थाना इंचार्ज श्री राजपाल उ 0 नि 0 मय थाना जाप्ता व सी.आई.एस.एफ कंपनी के 50 जवान के कस्बा चिड़ावा व चिडावा थाना के संवेदनशील बूथ धरतवालो का बास , ओजटू , नारी , जोधा का बास , बारी मे फ्लैग मार्च किया गया पुलिस थाना नवलगढ व जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही विभिन्न ब्राण्ड की अवैध शराब जप्त कर 01 व्यक्ति गिरफतार । 40 पव्वे देशी मदिरा , 38 बोतल बीयर जप्त | आरोपी राकेश कुमार को किया गिरफ्तार |
जिला पुलिस अधीक्षक Jhunjhunu Police देवेन्द्र कुमार बिश्नोई आई . पी . एस . के निर्देशानुसार , अति . पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं गिरधारी लाल शर्मा , आरपीएस के मार्गदर्शन में वृताधिकारी आरपीएस के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नवलगढ शिवदास मीणा पु.नि. द्वारा पुलिस थाना नवलगढ ईलाका में रणथम्भोर होटल झुन्झुनू रोड नवलगढ़ से विभिन्न ब्राण्ड की कुल 40 पव्वे देशी शराब , 38 बोतल बीयर अवैध शराब जप्त कर मुल्जिम राकेश कुमार पुत्र बंशीलाल जाति मेघवाल उम्र 31 साल निवासी बुगाला थाना गुढागोडजी जिला झुन्झुनू को गिरफ्तार किया गया ।
Jhunjhunu Police टीम द्वारा आदर्श आचार संहिता में अवैध शराब कुल 40 पव्वे देशी शराब 38 बोतल बीयर जप्त कर गिरफ्तार कर थाना पर प्रकरण किया गया है ।

विधानसभा चुनाव 2023 की आदर्श आचार संहिता में पुलिस थाना नवलगढ पर श्रीमति कंचन उ.नि मय जाप्ता ने दिनांक 29.10.2023 को डीएसटी टीम की इतला पर रणथम्भोर होटल झुन्झुनू रोड नवलगढ से अवैध शराब कुल 40 पव्वे देशी शराब 38 बोतल बीयर जप्त कर मुल्जिम रकेश कुमार पुत्र बंशीलाल जाति मेघवाल उम्र 31 साल निवासी बुगाला थाना गुढागोडजी जिला झुन्झुनू को गिरफ्तार कर थाना पर प्रकरण किया गया है । मुल्जिम राकेश कुमार पुत्र बंशीलाल जाति मेघवाल उम्र 31 साल निवासी बुगाल थाना गुढागोडजी जिला झुन्झुनू गठित टीम शिवदास मीणा पु ० नि ० थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ कंचन उ 0 नि 0 पुलिस थाना नवलगढ । गुकेश कानि 316 पुलिस थाना नवलगढ़ रणजीत कानि 340 पुलिस थाना नवलगढ़ प्रेमचन्द कानि 1090 चालक पुलिस थाना नवलगढ जिला स्पेशल टीम शेरसिंह सउनि इंचार्ज जिला विशेष टीम झुन्झुनू बुलेश कानि 181 जिला विशेष टीग झुन्झुनू । अकित कानि 1329 जिला विशेष टीम Jhunjhunu Police थाना नवलगढ व जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही कैम्पर गाड़ी से विभिन्न ब्राण्ड की अवैध शराब जप्त कर आरोपी सुरेश सिंह को किया गिरफतार 108 पव्वे देशी मदिरा , 25 पव्वे अंग्रेजी शराब , 48 बोतल बीयर व 04 केन बीयर जप्त की गई।
अति पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं गिरधारी लाल शर्मा , आरपीएस के मार्गदर्शन में वृताधिकारी वृत नवलगढ राव आनन्द आरपीएस के निकट सुपरपिजन में थानाधिकारी नवलगढ़ शिवदास नीणा पु.नि. द्वारा पुलिस थाना नवलगढ द्वारा पुलिस थाना नवलगढ ईलाका में बदराना जोहड के सामने बीदासर कल्याणपुरा रोड नवलगढ से विभिन्न ब्राण्ड की कुल 108 प्व्वे देशी शराब , 48 बोतल बीयर 04 केन बीयर शराब की , 25 पव्वे अंग्रेजी शराब की अवैध शराब व एक केम्पर गाडी जप्त कर मुल्जिम सुरेश सिह पुत्र अनोपसिंह जाति राजपुत निवासी बेरी थाना दादिया जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया है ।
थानाधिकारी के नेतृत्व में थाना से गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 01 स्थायी वारण्टी को किया गिरफ्तार किया

जिसमें थानाधिकारी के नेतृत्व में थाना से गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 01 स्थायी वारण्टी को किया गिरफतार । गिरफतार स्थाई वारंटी राजेश कुमार उर्फ पप्पू पुत्र फूलाराम जाति मीणा निवासी ढाणी मिश्रावाली तन दलेल्पुरा पुलिस थाना खेतडी गठित टीम विक्रम सिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सिंघाना पुलिस थाना सिंघाना पुलिस थाना सिंघाना धर्मपाल एचसी 11 लीलाधर कानि ० 649 एक साल से फरार स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार आई.जी.पी. साहब , रेंज सीकर सत्येन्द्र सिंह आई.पी.एस , जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं देवेन्द्र कुमार बिश्नोई आई . पी . एस . के निर्देशानुसार अति पुलिस अधीक्षक Jhunjhunu Police के मार्गदर्शन में वृताधिकारी वृत चिडावा के सुपरविजन मे थानाधिकारी पुलिस थाना पिलानी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुकदमा नं . 457 / 2019 धार 138 एनआईएक्ट मे दिनांक 10.02.2023 को एमजेएम कोर्ट झुन्झुनू द्वारा जारी स्थाई वारंट में 01 साल से फरार स्थायी वारन्टी सुभाष पुत्र चोथमल जाति जागिड उम्र 51 साल निवासी डुलानिया को गिरफ्तार किया गया ।
6,00,000 रूपये नगद तथा कम्पर गाड़ी को किया गया जप्त किया
पुलिस थाना चिड़ावा व DST झुन्झुनू की सयुंक्त कार्यवाही शक्स योगेश कुमार के कब्जे से मिले 6,00,000 रूपये नगद तथा कम्पर गाड़ी को किया गया जप्त देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक , जिला झुझुनूं के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व वृताधिकारी वृत चिडावा के मार्गदर्शन में विनोद सामरिया पु ० नि ० थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा के निकट सुपरविजन में आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को मध्यनजर दिनांक 29.10.2023 को पुलिस थाना चिड़ावा टीम व डीएसटी टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई ।
दिनांक 29.10.2023 को सूचना मिली कि गीतांजली ज्वैलर्स चिड़ावा की गली मे डीएसटी के कानिस्टेबल संन्दीप कुमार 345 , कानिस्टेबल अमित कानि 269 व थाना के आसुचना अधिकारी अमित कानि 759 ने एक व्यक्ति मय कैम्पर गाड़ी न ० आरजे 18 जींसी 4124 जिसके पास बैंग में चुनाव संबंधी रूपये है ।
मुताबिक सूचना श्री राजपाल उ 0 नि 0 नय जाप्ता के गीतांजली ज्वैलर्स चिड़ावा की गली में पहुंचे जहां पर डीएसटी टीम से श्री संदीप कमा कुमार कानि 345 , अमित कानि 269 व आसुचना अधिकारी अमित कानि मिले जिनके पास एक शक्स बैग लिये हुये कैम्पर गाडी नम्बर आरजे 18 जीसी मोजुद 1124 के मिला ।
शक्स को चैक किया गया तो उसके पास बैग में 6 लाख रूपये बताया । जिस पर शक्स से नाम पता पूछा तो अपना नाम योगेश कुमार पुत्र बिहारी जाति बाहह्मण उम्र 29 साल निवासी तोला सेही पोस्ट रामरख की ढाणी थाना सुरजगढ़ जिला झुन्झुनू होना बताया ।
जिससे स्वयं के पास मिले बैग में 6 लाख के बारे में पूछा गया तो कोई सन्तोष जनक जबाब नहीं दिया ना ही रूपये ले जाने बारे ने कोई वैध परमीशन व अनुज्ञापत्र / लाईसेन्स पेश नहीं किया । चुकि इस समय सम्पुर्ण जिले / राज्य मे आर्दश आचार संहिता विधानसभा चुनाव 2023 लगी हुई है जिससे आन आदमी 50 हजार रूपये से उपर की राशी लेकर परीवहन नहीं कर सकता ।
Jhunjhunu Police : संदिग्ध के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं
जिस कारण चुक्त शक्स द्वारा रुपये ले जाने के सम्बंध में व कब्जे में रखने के सम्बंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया ना ही कोई ठोस जबाब / सबुत पेश किया । उक्त राशी संदिग्ध प्रतीत होने पर अन्तर्गत धारा 102 सीआरपीसी में जप्त किये गये ।
शक्स योगेश कुमार के पास मिली कॅम्पर नम्बर आरजे 18 जीसी 4124 के कागजात के बारे में पूछा गया तो वाहन कि आरसी व इन्स्योरेन्स नहीं मिलने पर जरीये फर्द 207 एमवीएक्ट में जप्त किया गया । बाद जप्तशुदा वाहन व जप्तशुदा आरटींकल शिल्ड मोहर किया जाकर एंव शक्स योगेश कुमार को पुछताछ हेतु हमराह ले हाजीर थाना आये ।
शक्स योगेश कुमार को बाद पूछताछ उसके परिजनों के साथ रूकस्त किया गया । जप्तशुदा रूपये के बारे में धारा 102 सीआरपीसी मे जांच जारी है ।
गठित टीम. विनोद सामरिया पु ० नि ० थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा राजपाल उ 0 नि 0 पुलिस थाना चिडावा । ओमप्रकाश एचसी 87 पुलिस थाना चिडावा ।
अमित सिंहाग कानि 759

आसूचना अधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा जयसिंह कानि 631 पुलिस थाना चिड़ावा जोगेन्द्र कुमार कानि चालक 530 पुलिस थाना चिड़ावा ।जिला स्पेशल टीम शेरसिंह सउनि इंचार्ज जिला विशेष टीम झुन्झुनू । संदीप गांधी कानि 345 जिला विशेष टीम झुन्झुनू अमित मोडसरा कानि 269 जिला विशेष टीम झुन्झुनू ।
विशेष योगदान : –
संदीप गांधी कानि 345 जिला विशेष टीम झुन्झुनू । अमित मोडसरा कानि 269 जिला विशेष टीम झुन्झुनू ।
अमित सिंहाग कानि 759 आसूचना अधिकारी थाना चिड़ावा ।
visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़ें
गुड़ा ग्राम के डॉक्टर लोकेश कुमावत का ग्रामीणों द्वारा सम्मान किया गया
झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका)