झारखंड में अशिक्षा को देखते हुए चुनावी रणनीतियां बन रही है-आंचलिक ख़बरें-आशुतोष कुमार रंजन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 87

– झारखंड में अशिक्षा को देखते हुए चुनावी रणनीतियां बन रही है । जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा झारखंड के  वैसे बच्चे जो  गरीब हैं और शिक्षा से दूर हैं  वैसे बच्चों को जो 10वीं पास करेंगे। वैसे ही हमलोग एक लैपटॉप  दे देंगे  उस लैपटॉप में  नेट नहीं रहेगी  पढ़ाई लिखाई से संबंधित  और रोजगार से संबंधित सारे सॉफ्टवेयर  अपडेट रहेंगे । दूर सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले युवा और युवती को पढ़ाई लिखाई के क्षेत्र में आगे कैसे पढ़ना है और झारखंड को आगे कैसे ले जाना है हम पढ़ाई के हर क्षेत्र में सहायता करेंगे.  इसके लिए  जेबीएम सुप्रीमो ने इसकी घोषणा की और यह नंबर 9773681682 जारी किया। इस पर कोई छात्र फोन कर रजिस्ट्रेशन करा सकता है.

Share This Article
Leave a Comment