झुंझुनू-लाल पट्टी लगे वाहनों पर लगेगी लगाम-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 91

◆ वीआईपी का रुतबा दिखाना पड़ेगा भारी

झुंझुनू।जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड़ ने बताया कि दीपावली बाद 30 अक्टूबर से विशेष अभियान चलाकर शहर में दौड़ रहे लाल पट्टी लगे वाहनों पर लगाम लगाई जाएगी। जिससे लाल पट्टी का रुतबा दिखाने वालों की अब खैर नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अभियान चलाकर वाहनों को चेक किया जाएगा। जिस भी वाहन पर लाल पट्टी का इस्तेमाल पाया गया उन वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।वहीं (एचएसआरपी) हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट का होना अनिवार्य है।हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वाली नंबर प्लेटों को ही परिवहन विभाग मान्यता देता है। ऐसे में किसी भी वाहन पर आड़े टेढ़े लिखे या सही मानक के अक्षर नहीं लिखे गए वाहनों पर भी कार्रवाई की जाएगी। देखने में अब तक यही आता रहा है कि कोई एक अक्षर छोटा बड़ा तो कहीं तीन नम्बर छोटा एक बड़ा नम्बर दिखाने में लोग अपनी शान समझते है।अपने को वीआईपी साबित करने के लिए और यातायात पुलिस व परिवहन विभाग को नम्बर प्लेट पर लाल पट्टी व नम्बरों का गलत तरीके से लिखकर वाहन को परिवहन करते हैं।ऐसे तथाकथित वीआईपीयों को सरकारी गाड़ी जैसा होने का रुतबा दिखाना अब भारी पड़ेगा।

Share This Article
Leave a Comment