डीएम चित्रकूट ने जिले में 50 लाख से अधिक Development Works की समीक्षा

Aanchalik Khabre
4 Min Read
Development Works Review

50 लाख से अधिक लागत के Development Works एवं नई सड़कों के निर्माण कार्यों की समीक्षा

डीएम चित्रकूट ने जिले में 50 लाख से अधिक Development Works की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभाकर में की चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों एवं नई सड़कों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने अंतराज्यीय /अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दो लेन एवं चार लेन मार्ग पर गेट एवं प्रकाश व्यवस्था, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरगढ़ का निर्माण, सेतुओं के Development , सर्किट हाउस का निर्माण, नवीन थाना सरधुआ, विकास भवन का Development , ट्रांसिट हॉस्टल का निर्माण, राजकीय पॉलिटेक्निक मानिकपुर, ड्रग वेयरहाउस, नगर पंचायत भवन मऊ का निर्माण, नवीन संकेत जूनियर हाई स्कूल का निर्माण, पर्यटन Development कार्य, राजकीय आईटीआई, परिक्रमा मार्ग का पर्यटन विकास, पथ प्रकाश व्यवस्था, वाल्मीकि आश्रम में सांस्कृतिक केंद्र भवन निर्माण, जिला चिकित्सालय में अग्निशमन व्यवस्था, चौपड़ा तालाब का सौन्दरीकरण, भरतकूप मंदिर पर फसाद लाइट,

श्री राम वाटिका इको पार्क गणेश बाग, तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर के पर्यटन विकास कार्य, ऋशियन आश्रम दशरथ घाट का पर्यटन विकास, राजकीय इंटर कॉलेज अशोह का निर्माण, मारकुंडी रैपुर पहाड़ी बहिल पुरवा कोतवाली कर्वी बरगढ़ मानिकपुर पुलिस लाइन आदि स्थानों में बैरक एवं हॉस्टल निर्माण, रेस्क्यू सेंटर का निर्माण, तुलसी वॉटरफॉल का पर्यटन विकास, नवीन थाना भरतकूप के आवासीय अनवासीय निर्माण कार्य, गोवंश बिहार ऐलहा बढैया, बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल आदि विभिन्न निर्माण कार्यों की संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के साथ बिन्दु वार समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने सभी Development संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश

Development Works Review
Development Works Review

जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं उसमें शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं की जो भी नए भवन निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं उसमें दिव्यांग जनों के लिए भी रैंप रेलिंग आदि की व्यवस्था कराई जाए।

उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम Development प्रयागराज के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए

मऊ सराय अकिल मार्ग महिला घाट पर यमुना नदी में सेतु के निर्माण कार्य में प्रगति न होने पर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम प्रयागराज के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि यह कार्य प्रत्येक दशा में अप्रैल माह तक पूरा होना चाहिए मैन पावर बढ़कर कार्यों में तेजी लाई जाए।

उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों को यह भी कहा कि जिन सेतुओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उसमें रंगाई पुताई अवश्य कराई जाए। नई सड़कों के निर्माण कार्यों की समीक्षा पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की सड़कों के निर्माण कार्यों को तेजी से कराया जाए।

बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधीर कुमार, मुख्य पक्ष की अधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, निर्माण खंड कृष्ण कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:2024 के चुनाव में BJP की ही सरकार बनेगी:प्रवीन लाठर

 

चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा की

रिपोर्ट आंचलिक खबरें

Share This Article
Leave a Comment