Rahimabad क्षेत्र में बुख़ार का प्रकोप

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Rahimabad में बुख़ार का प्रकोप
Rahimabad में बुख़ार का प्रकोप

Rahimabad क्षेत्र में तीन दिन से बुख़ार से पीड़ित महिला की अचानक मौत

मलीहाबाद। तहसील क्षेत्र के थाना रहीमाबाद के निकट ग्राम सभा जिन्दौर गढ़ी के बाक़ीनगर गांव निवासी दीपक गुप्ता की पत्नी रेनू गुप्ता 35 वर्षीया तीन दिन से बुख़ार से पीड़ित थी।

परिजन उसका इलाज Rahimabad के कई निजी अस्पताल में करा चुके थे,बुखार ठीक ना होने पर परिवारीजन रेनू को रविवार को मलीहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंभीर अवस्था में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने शारीरिक परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया, मृतका के पति के अनुसार निजी अस्पताल में हुई ख़ून की जॉंच में हीमोग्लोबिन 7 ग्राम% और टाइफ़ाइड (मियादी) बुखार निकला था।

Rahimabad में बुख़ार का प्रकोप
Rahimabad में बुख़ार का प्रकोप

ग्रामीणों के अनुसार मृतका रेनू के परिवार में पति दीपक के अलावा तीन बच्चे कृष्णा 11 वर्षीय,नैमिष 9 वर्षीय व अलंकार 5 वर्षीय हैं,मृतका का पति दीपक रहीमाबाद बाज़ार रोड पर चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है,माँ के चले जाने के ग़म में बच्चे सदमे में हैं,उन्होंने खाना-पीना छोड़ रखा है,वहीं पति कुलदीप का भी रो-रो बुरा हाल है।

मृतका का अन्तिम संस्कार पति और बच्चों ने परिवारजनों के साथ मिलकर सोमवार को कर दिया,महिला की बुखार से मृत्यु हो जाने से क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है। वहीं इलाके में इसी तरह बुखार से लोग पीड़ित हैं और इससे पूर्व में भी बुखार से कई लोग दम तोड़ चुके हैं।

Rahimabad,फ़तेहपुर (बलदेवखेड़ा), मुसीबतगंज, बाक़ीनगर आदि गाँवों में ज़यादातर लोग बुख़ार से पीड़ित हैं,पैसों और जानकारी के अभाव में वह मलीहाबाद और लखनऊ के सरकारी या निजी बड़े अस्पतालों में इलाज कराने में असमर्थ हैं,इसलिए लोग आसपास के निजी क्लीनिक या अस्पताल का सहारा लेकर काम चला रहे हैं।

मोहम्मद साजिल मलीहाबाद लखनऊ

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Varanasi में बड़ी धूम धाम से मनाया गया Constitution Day

Share This Article
Leave a Comment