पुरूषार्थ साथ हो तो Disability कार्य सिद्धि में बाधक नहीं

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
11 Min Read
Disability आपके कार्य में बाधा नही
Disability आपके कार्य में बाधा नही

अगर आप मानसिक रुप से मजबूत हैं तो Disability कार्य सिद्धि में बाधक नहीं बन सकती हैं

यदि पुरुषार्थ है तो Disability कार्य सिद्धि में बाधा नहीं बन सकती है. किसी भी राष्ट्र की वास्तविक पूंजी उसके स्वस्थ और सुखी स्त्री, पुरुष तथा बच्चे होते हैं। समाज के कुछ व्यक्ति या समूह अपनी शारीरिक निर्बलता तथा सामाजिक एवं आर्थिक विवशताओं व समाज के अन्य घटकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में असमर्थ होते हैं।

ये वे व्यक्ति हैं, जो अज्ञानता तथा पर्याप्त चिकित्सा के अभाव में विकलांग (दिव्यांग) हो जाते हैं। आधुनिक मशीनी जीवन के भागमभाग भरे माहौल ने भी कुछ व्यक्तियों को शारीरिक तथा मानिसक रूप से विकलांग बनाया है। ऐसे विकलांगों में दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, अस्थिबाधित, मानसिक पक्षाघात से पीड़ित, मानसिक विकलांग तथा कुष्ठ रोग से पीडित विकलांग सम्मिलित हैं।

आज दुनिया में विकलांगों की संख्या करोड़ों में है। एक आंकलन के अनुसार अकेले भारत में ही लगभग छह प्रतिशत आबादी Disability है। जिसमें से आधी आर्थात् तीन प्रतिशत आबादी विकलांग महिलाओं की है।

Disability आपके कार्य में बाधा नही
Disability आपके कार्य में बाधा नही

देश में कार्य कर रही कुल आठ हजार संस्थाओं में सरकारी संस्थाएं मात्र सौ से कुछ अधिक हैं। अतः अधिकांश कार्य स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा ही कियां जा रहा है। एक सर्वेक्षण के अनुसार विकलांगों के लिये काम कर रही अस्सी प्रतिशत संस्थाएं केवल नौ राज्यों में है। ये राज्य है, आंध्रप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, और दिल्ली, किन्तु बिहार उड़ीसा जैसे गरीब राज्यों जहां गरीबी के कारण विकलांगों का प्रतिशत और विकलांगता के कारण होने वाला कष्ट ज्यादा है, वहां इस प्रकार की संस्थाओं की संख्या बहुत कम है।

राष्ट्रीय नमूनी सर्वेक्षण संगठन द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में सत्तर प्रतिशत विकलांग निरक्षर है। शहरी क्षेत्रों में पैंतालीस प्रतिशत व्यक्ति निरक्षर हैं। अर्थात 1996-97 की जनसंख्या के अनुसार कुल आबादी का अड़तालीस प्रतिशत निरक्षर है।

इस तथ्य से ही पता चल जाता है कि सामान्य व्यक्तियों के मुकाबले विकलांग शिक्षा के क्षेत्र में कितने पिछड़े हैं। आजादी के बाद केन्द्र सरकार ने (1953) केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड की स्थापना की इसका मूल उदेश्य महिलाओं, बच्चों और विकलांगों के लिये स्वयंसेवी संस्थाओं के जरिये कल्याण कार्यक्रम चलाना था, यही नहीं विकलांगों के लिये कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा चलाये जा रहे विशेष विद्यालयों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

इस समय देश में लगभग एक लाख पंच्चीस हजार के आसपास दृष्टिहीन है, जिसके लिये ढ़ाई सौ से अधिक विद्यालय और बधिरों के लिये लगभग पांच सौ विद्यालय चल रहे हैं। जिनमें सौ से अधिक माध्यमिक स्तर के हैं। विकलांगों की दशा सुधारने के लिए सरकारी प्रयास तो हुए है, लेकिन उन्हें संतोषजनक नहीं कहा जा सकता।

सरकार और हमारे बीच विचौलिया संस्थाओं के चलते विकलांगों का भला नही हो पा रहा हैं। इसलिये यह आवश्यक है कि सरकार इससे संबंधित पूरे क्रियाकलापों की देखभाल स्वयं करें। ऐसा नहीं है कि सरकार की ओर से कोशिशें नहीं की जाती, लेकिन शुरु से ही विकलांगों के लिये बनाई जाने वाली योजनाएं किसी ठोस नीति पर आधारित नहीं थी। जिसका नतीजा यह होता है कि योजनाएं व्यवहारिक रूप से, पूर्ण रूप से अमल में नही आ पातीं।

Disability आपके लक्ष्य में कभी बाधा नहीं बन सकती है

Disability आपके कार्य में बाधा नही
Disability आपके कार्य में बाधा नही

सरकार के इस रवैये का विकलांगों के लिए काम करने वाली संस्थाओं द्वारा काफी विरोध किये जाने के बाद 1995 में Disability Act पारित हुआ, जिसमे विकलांगों को सभी तरह की श्रेणियों में तीन प्रतिशत आरक्षण दिया गया।

लेकिन अभी तक संभाव्यता वाली नौकरियों की पहचान नहीं की जा सकी है। नतीजतन वह कानून व्यावहारिक रुप से लागू नहीं हो पाया है। नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ इम्लावमेंट फॉर डिसेबल पीपुल्स द्वारा देश की सौ बड़ी कंपनियों में विकलांगों की रोजगार की स्थिति के सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ कि सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में विकलांगता का औसत प्रतिशत क्रमश: 10.54 ,0.28, 0.05 प्रतिशत था।, भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों में विकलांगता का प्रतिशत नहीं के बराबर है। दरअसल भारत में विकलांग अदृश्य अल्पसंख्यक हैं। जिनकी समस्याओं की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता।

ब्रिटेन के विश्व प्रसिद्ध इतिहासकार अर्नाल्ड दावनवी ने इक्कीसवीं सदी को समाज सेवा की सदी कहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ‘के एक आंकलन अनुसार विश्व के दस प्रतिशत व्यक्ति किसी न किसी विकलांगता से ग्रसित हैं।

अविभाजित मध्यप्रदेश (छत्तीसगढ़ सहित) में वर्ष 1981 में यूनीसेफ के सहयोग से विकलांगों की संख्या ज्ञात करने हेतु सर्वेक्षण कराया गया था। जिसमें 67707 दृष्टिबाधित, 25500 श्रवण बाधित, 102211 अस्थि बाधित और 12474 मानसिक विकलांगों का सर्वेक्षण में पता चला। विकलांगता का स्वरूप निर्धारित करने की दृष्टि से मान्य परिभाषाएं बनाई गई हैं। दृष्टि बाधित विकलांगता में या तो

पूर्ण दृष्टिहीनता होती है या बीस डिग्री के कोण तक अथवा उससे कम दूरी तक दिखाई नहीं देता या बेहतर नजरवाली आंख लेंसों सहित 660 अथवा 20 200 स्नेलन से अधिक न देख सके।

स्थिबाधित Disability में ऐसा शारीरिक दोष उत्पन्न हों जाता है। जिससे मांसपेशियों तथा शरीर के जोड़ सामान्य कार्य भी नहीं कर पाते।

Disability आपके कार्य में बाधा नही
Disability आपके कार्य में बाधा नही

श्रवण बाधित विकलांगता मे श्रवण शक्ति पूर्णतः समाप्त हो जाती है या अपेछाकृत बेहतर कान में श्रवण शक्ति 90 डेसीबल तक खराब हो जाती है। अस्थिबाधित Disability में ऐसा शारीरिक दोष उत्पन्न हों जाता है। जिससे मांसपेशियों तथा शरीर के जोड़ सामान्य कार्य भी नहीं कर पाते। इस सामान्य कार्यों में चलना, भागना, उठना और धक्का देने की शारीरिक क्रियाएं सम्मिलित हैं। मानसिक Disability वह अवस्था है जिसमें आयु के अनुपात में बुद्धिलब्धि कम होती है।

ऐसे लोगों में मस्तिष्क का विकास शारीरिक विकास की तुलना में बहुत धीमा अथवा नहीं होता हैं। मानसिक पक्षाघात की स्थिति में स्नायुतंत्र, शारीरिक स्थिति तथा अंग संचालन प्रभावित होते हैं।

इसमें मस्तिष्क की विकृति के कारण व्यक्ति अस्थिबाधित,श्रवणबाधित या मानसिक रुप से विकलांग हो सकता है। कुष्ठ रोग में चमडी मोटी और लाल हो जाती है, प्रभावित अंग सुन्न हो जाते हैं, चमड़ी पर दाग बन जाते हैं और प्रभावित गलने लगते हैं। यह रोग जन्मजात भी नहीं है और पैतृक भी नहीं होता, यह रोग माइक्रो बेक्टिरियम लेप्रा नामक जीवाणु से फैलता है।

विकलांगों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देने तथा पुर्नवासित करने हेतु बिलासपुर में स्थित शासकीय जिला पुर्नवास केन्द्र में विकलांगों का परिक्षण कर उन्हें शल्य चिकित्सा सुविधा दी जाती है। कृत्रिम अंग और उपकरण दिये जाते हैं। इसके अलावा भौतिक चिकित्सा सलाह तथा उपकरण प्रदान कर रोजगार प्राप्त करने हेतु आत्मनिर्भर बनाया जाता है।

बिलासपुर में ही ब्रेलप्रेस है जो दृष्टिबाधित विकलांगों को ब्रेललिपि में कक्षा बारहवीं तक पुस्तकें उपलब्ध कराती हैं। अब तो यहां कॉलेज स्तर की पढ़ाई भी शुरू हो गई है। यहां ड्रायडलबर्ग प्रिंटिंग मशीन तथा भरवर्ग इम्बासिंग मशीन कार्यरत हैं।

विकलांग शिविरों का आयोजन विकलांगों की पहचान करने उपचार करने और कृत्रिम अंगों का प्रत्यारोपण करने तथा कृत्रिम अंग प्रदाय करने हेतु बहुत उपयोगी सिद्ध हुआ है। यह सुविधा ऐसें विकलांगों को प्राप्त है जिनकी स्वयं या अभिभावक की आय प्रतिमाह पच्चीस सौ रुपये तक हो । इसके अलावा विभाग भी आवश्यकतानुसार धन राशि उपलब्ध कराता है।

जिला स्तर पर आयोजित शिविरों में कलेक्टर के नेतृत्व में स्वैच्छिक संस्थाओं चिकित्सा महाविद्यालयों एवं जनशक्ति नियोजन.. परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यकर्ताओं की समन्वित भूमिका निर्धारित की गई है।

सरकार द्वारा प्रति वर्ष दो शिविरों प्रत्येक जिलों में आयोजित करती है। जिसमें विकलांग विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोतसाहित किया जाता है। इस हेतु प्राथमिक स्तर पर माध्यमिक स्तर पर तथा उच्चतर माध्यमिक स्तर तक एक निश्चित राशि प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाती है। केन्द्रीय तथा क्षेत्रीय योजना के तहत कथा नवीं तथा उससे ऊपर की कक्षाओं में पढ़ रहे विद्यार्थियों को केन्द्रीय छात्रवृत्ति दी जाती है।

शर्त यह है कि वे चालीस प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण हुए हैं, एवं उनके परिवार की मासिक आय आठ हजार रुपये से ज्यादा न हो। राज्य शासन की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रदेश में निवास कर रहे जीविकोपार्जन में असमर्थ बिना आयु बंधन के निराश्रित विकलांगों को प्रति माह दो हजार रुपये पेंशन के रूप में और प्रतिमाह उचित मूल्य की दुकानों से पांच किलो खाद्यान्न मुफ्त प्रतिमाह दिया जाता है।

निराश्रित एवं विधवा, परित्यक्ता विकलांग निराश्रित महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन पंद्रह सौ रुपये( जो कि अब बढ़कर तीन हजार रुपए हो चुकी है) प्रतिमाह स्वीकृत कर वितरित की जा रही है।

साथ ही प्रतिमाह पांच किलो ग्राम खाद्यान्न उचित मूल्य की दुकानों से मुफ्त दिया जाता है। विकलांग कल्याण केवल सरकार के बस की बात नही है। यही कारण है कि स्वैच्छिक संस्थाओं को भी यह दावित्व सौंपा गया है। इन्हें सहायक अनुदान भी नियमानुसार. उपलब्ध कराया जाता है। बिलासपुर में सौ से अधिक स्वैच्छिक संस्थान इस क्षेत्र में कार्यरत हैं।

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें –समुदाय आधारित कार्यक्रमों से HIV संक्रमण को रोका जा सकता है

Share This Article
Leave a Comment