Cultural Festival के मुख्य अतिथि आलोक तिवारी का माल्यार्पण
प्रयागराज। विकास खण्ड उरूवा, अंतर्गत केवटही रामनगर में अंग्रेजी माध्यम से मान्यता प्राप्त ज्ञानदीप इण्टरनेशनल स्कूल, मवैया रोड, रामनगर में शनिवार को Cultural Festival का धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मेले मे अभिभावक एवं अतिथियो की भीड रही । इस आयोजन मे प्रमुख अतिथि आलोक तिवारी अधिवक्ता हाई कोर्ट रहे। स्कूल के संस्थापक अशोक कुमार ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यपर्ण एवं पुजन कर एवं आलोक तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर इस बाल मेला एवं Cultural Festival का सुभारम्भ किया।
पत्नक श्रीवास्तव ने बडे ही सुन्दर गीत से आये हुए अतिथि का स्वागत किया। आयुष्मान तिवारी आन्या तिवारी आदर्श वर्मा ‘एवं जान्हवी ने राम सीता लक्षमण एवं हनुमान के रुप मे सभी दर्शको का मन मोह लिया। काजल एवं जिया का वो गणेश की मम्मी पर बहुत ही सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया जिसे अभिभावकों ने भी काफी सराहा। कौवाली उडता सुरज पर बच्चो ने जोरदार अभिनय कियाजो काफी काविले तारीफ रहा। स्कूल की अध्यापिका कामीनी का सुन्दर गीत एवं श्रीमती नीलम कास्पीच काफी सराहा गया। इस मे तान्या पलक नेहा शिवागी श्रेया अमृता शिवाशी आदि बच्चो द्वारा बहुत सुन्दर डांस प्रस्तुत किया गया। बाल मेले में बच्चों ने तरह तरह के ब्यजन बनाये। अभिवावको ने बच्चो के साथ समोसा आलूदम, कटलेट, चाट फुल्की चाउमीन फाई राइस ब्रेड पकौडा दही बडा बर्गर आदि का मनोरंजन के साथ जायके दार स्वाद का आनन्द लिया।
Cultural Festival का संचालन आकृति शुक्ला मैम और प्रांजल पांडेय ने सराहनीय तरीके से किया
स्कूल के संथापक अशोक कुमार ने आये हुए मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके एवं सप्रेम भेद देकर स्वागत किया। मेले मे आये अन्य समस्त अतिथियों को स्कूल के प्रबन्धक डा नीरज ने अगवस्त्र एवं स्मृति चिहन के साथ स्वागत किया। Cultural Festival प्रोग्राम का संचालन प्राजल पान्डेय एवं आकृति शुक्ला ने किया। स्कूल के डायरेक्टर श्रीमती दुर्गा देवी ने कहा कि ज्ञानदीप इण्टरनेशनल स्कूल में शिक्षा संस्कृति एवं स्वास्थ्य सभी का ध्यान दिया जाता है अतः यह आवश्यक है कि बच्चों का सांस्कृतिक, मानसिक तथा पाक कौशल सभी का समुचित विकास होने के लिए समय समय पर ऐसा होता रहेगा।
प्रधाचाचार्य शेषनाथ तिवारी ने आये हुए सभी अभिभावको का धन्यवाद किया।आकृति शुक्ला मैम और प्रांजल पांडेय ने Cultural Festival का संचालन बहुत ही सराहनीय तरीके से किया। इस अवसर पर एस द्विवेदी, आर० के० शर्मा० अजीत सिंह, कामिनी दीप चन्द, विनीत,आशुतोष, ज्योति:नीलम, अर्तीका, जाग्रीती, सीमा सहित सभी स्कूल के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:CM केजरीवाल का बड़ा फैसला CAG करेगा दिल्ली जल बोर्ड का 15 साल का Audit