Without Permit के अवैध बसें दौड़ रही परिवहन विभाग सो रहा
मध्य प्रदेश के तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में बस स्टेशन पर Without Permit की अवैध बसें दौड़ रही है परिवहन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा एक बस का परमिट होता है उसके बाद एक परमिट पर दो-दो गाड़ियां लगाकर ओंकारेश्वर स्टैंड से भरी जा रही है खुलेआम ओंकारेश्वर स्टैंड पर हो रही गुंडागर्दी अवैध बस वाले कर रहे विवाद की स्थिति भी बनती रहती है परिवहन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा ओंकारेश्वर बस स्टैंड पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है शिव की नगरी में खुलेआम दौड़ रही अवैध बसें नॉन स्टॉप की गाड़ी दिखाकर यात्रियों से अधिक किराया वसूल रहे
एक बस का Permit होने के बाद ओंकारेश्वर स्टैंड पर Without Permit की कई अवैध बसें चल रही है अवैध बसें बिना परमिट की चलने के कारण विवाद की स्थिति बन जाती है ओंकारेश्वर में बस स्टैंड पर अवैध बसें धड़ले से सड़कों पर दौड़ रही है शादी पार्टी का परमिट 7 दिन का लेकर ओंकारेश्वर इंदौर बसें चल रही अवैध तरीके से शादी पार्टी का परमिट दिखाकर सड़कों पर दौड़ रही अवैध बसें बिना परमिट की अवैध बस चलने वालों पर परिवहन विभाग को कोई बड़ी कार्रवाई करना चाहिए नहीं तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है
बस का स्टैंड को लेकर बस मालिकों ने शिकायत थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों से की
ओंकारेश्वर से चलने वाली उज्जैन बस नॉन स्टॉप का ओंकारेश्वर में कोई स्टैंड नहीं है दादागिरी से संचालित की जा रही प्राइवेट बस चलने वालों की मांग है कि नॉन स्टॉप बस का स्टैंड दूसरी जगह बनना चाहिए जिसके शिकायत बस मालिकों ने थाना प्रभारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को की है
क्या परिवहन विभाग सड़कों पर दौड़ रही Without Permit बसों के खिलाफ कार्रवाई करेगा ?
अब देखने वाली यह बात होगी कि परिवहन विभाग सड़कों पर दौड़ रही अवैध बसों के खिलाफ क्या बड़ी कार्रवाई करते हैंइस संबंध में खंडवा आईटीओ से मोबाइल पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है आप मुझे थोड़ी जानकारी दीजिए कौन सी बस अवैध चल रही है उनके बारे में मुझे जानकारी बताइए मैं सख्त कार्रवाई करेंगे
मध्य प्रदेश ओंकारेश्वर मांधाता से
रिपोर्टर आकाश शुक्ला
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:National Shilp Mela प्रयागराज के अंतिम दिन लोकनृत्यों ने किया मंत्रमुग्ध