Maa Narmada भक्ति आश्रम के सेवादार मंगूसिंह ने 400 साल पुरानी गणेश प्रतिमा का किया अभिषेक
मध्य प्रदेश के मोरटक्का खेड़ी घाट में वृंदावन आश्रम में रहने वाले नरेंद्र सिंह पवार ने बताया मंगू सिंह करीब 8 माह से आश्रम से सेवा दे रहा है Narmada के भक्त है प्रतिदिन Narmada परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को भक्ति भाव के सात सेवा करते हैं दादा को मंगूसिंह ने बताया कि मां Narmada ने स्वयं आश्रम आकर उसे आशीर्वाद दिया है नर्मदा के आशीर्वाद से यह कर दिखाया
माताजी मंगू सिंह ने बताया मां नर्मदा के आदेश का पालन करना ही था सुबह आश्रम के संत महात्माओं को यह बात बताई उनसे आशीर्वाद लेकर करीब 15 16 फीट लंबे अग्नि कुंड अंगारों पर चलकर आश्रम में विराजित 400 साल प्राचीन गणेश प्रतिमा पर नर्मदा जल से अभिषेक किया इसके बाद अग्नि पर चलकर ही नर्मदा भक्तों ने माता के जयकारे लगाएं खेड़ी घाट की ग्रामीण जनता भी भारी संख्या में उपस्थिति रही माता के दर्शन के लिए
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:National Shilp Mela प्रयागराज के अंतिम दिन लोकनृत्यों ने किया मंत्रमुग्ध