महावीर प्रसाद तोगड़िया ने बुधवार को केड, मैनपुरा एवं इंद्रपुरा Gram Panchayat का निरीक्षण किया
उदयपुरवाटी। नरेगा लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया ने बुधवार को केड, मैनपुरा एवं इंद्रपुरा Gram Panchayat का निरीक्षण किया गया।
ग्राम पंचायत केड में सामाजिक अंकेक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। कनिष्ठ सहायक रेनु का रिकॉर्ड सुव्यवस्थित पाया गया एवं सामाजिक अंकेक्षण बीआरपी संजू कुमारी का कार्य संतोषजनक पाया गया।
ग्राम पंचायत मैनपुरा में 2 वीआरपी संजु और किरन अनुपस्थित पायी गयी। बीआरपी सुधीर कुमार का कार्य भी संतोषजनक पाया गया लोकपाल द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
Gram Panchayat इन्द्रपुरा में दयानंद वार्ड पंच की सरपंच के खिलाफ की गयी शिकायत की जांच कर मोका निरीक्षण किया गया। कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित पायी गयी। इस दौरान लोकपाल के साथ आईईसी समन्वयक अजीत सिंह बिजारणिया, रमेश सिंह जिला परिषद साथ रहे।
चंद्रकांत बंका, उदयपुरवाटी
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें –Rocket Ball संघ राजस्थान के द्वारा साधारण सभा का आयोजन