सुपौल-इमारते सरिया का होगा दो दिवसीय कार्यशाला-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ आजाद

News Desk
2 Min Read

सदर बाजार के मोहम्मद एहसानउल हक के आवास पर इमारते सरिया के उप सचिव मुफ्ती सोहराब साहब की अध्यक्षता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें मुफ्ती साहब ने कहा की इमारते सरिया की स्थापना 1921 ईस्वी में हुई जो एक सामाजिक एवं धार्मिक सक्रिय संस्था है, इमारते सरिया का दो दिवसीय कार्यशाला 4 और 5 नवंबर को सुपौल में होना है जिसकी अध्यक्षता बिहार उड़ीसा झारखंड एवं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव हजरत मौलाना वली रहमानी साहब करेंगे इस सेमिनार में इमारत के प्रतिनिधि एवं पूरे जिला से आने वाले गणमान्य व्यक्तियों को अमीरे शरियत संबोधित करेंगे जिसमें सामाजिक एकता समाज सेवा समाज सुधार समाज इंसाफ एवं शिक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा करेंगे एवं 5 नवंबर को ईदगाह मैदान वार्ड नंबर 18 नगर परिषद सुपौल में एक आमसभा होगी जिसमें सभी लोगों को आने के लिए आमंत्रित किया गया है इस सभा को कामयाब बनाने के लिए एक इसतकवालिया कमेटी बनाई गई है जो पूरे जोर-शोर के साथ पूरे प्रोग्राम को कामयाब बनाने में लगी हुई है इस सिलसिले में आज इमारते सरिया के उप सचिव मुफ्ती साहब आलम नदवी आज सुपौल में उपस्थित हुए और पूरी तैयारी का समीक्षा किया और तैयारी को देख कर खुशी का इजहार किया इस मौके पर इस्तकबाल या कमेटी के अध्यक्ष हाफिज अब्दुल रशीद सचिव मोहम्मद जमालुद्दीन कन्वीनर मुफ्ती नेहाल नदवी कोषाध्यक्ष मौलाना सलीम नदवी एवं शहर के काजी मौलाना अब्दुल कासिम रहमानी जहूर आलम सहित गन्नमान उपस्थित हुए।

Share This Article
Leave a Comment