NH 76 पर बाजारों में बने Divider की टूटी रेलिंग का दोबारा नहीं हुआ मरम्मत न लगी हैं लाइट

Aanchalik Khabre
2 Min Read
Road Divider

प्रयागराज। सड़क सुरक्षा के लिहाज से राष्ट्रीय राजमार्गों पर, बाजारों में, भीड़भाड़ वाले स्थानों में सड़कों पर Divider बनाए जाते हैं, जिससे कि दोनों तरफ के वाहन अपने- अपने साइड में चले और दुर्घटना होने के कम चांस रहें।

लेकिन किसी कारणवश ये Divider टूट जाते हैं तो उनकी दोबारा मरम्मत नहीं कराई जाती है।

जैसा कि मेजा रोड बाजार, लखनपुर , उरुवा बाजार , डिघिया बाजार, चिलबिला बाजार और मांडा रोड में Divider बनाए गए हैं । ठंड के मौसम में कोहरे की वजह से या अन्य किसी वजह से ट्रके और अन्य वाहन इन Divider पर चढ़ जाती है ।

Divider की रेलिंग छतिग्रस्त इनको सही नहीं कराया जाता

और डिवाइडरकी रेलिंग छतिग्रस्त हो जाती हैं । लेकिन विभाग द्वारा इन इनको को सही नहीं कराया जाता। जिससे कि बाजारों में जाम लगने की स्थिति में कभी- कभी दो पहिया वाहन चालक इन टूटे हुए डिवाइडर से पार करके दूसरी ओर निकलते हैं जिससे भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और मजे की बात तो यह है कि रात के समय दुर्घटनाएं होना स्वाभाविक है ।

Road Divider

क्योंकि इन डिवाइडर पर लाइट की व्यवस्था नहीं है। बाजार वासियों की मानें तो अगर लाइट लग जाए तो बाजारों में और चार चांद लग जाएगा और रात में दुर्घटना होने की आशंका कम होगी।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े :Congress नेताओं ने खोया मानसिक संतुलन : सुभाष चन्द्र

Share This Article
Leave a Comment