DistrictCollector बचनेश अग्रवाल ने शुक्रवार को सूरजगढ़ ब्लॉक के लोटिया में संकल्प यात्रा का निरीक्षण किया गया
झुन्झुनू। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यक्रमों में ग्रामीण पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। यात्रा में जा रहे प्रचार रथों का कैम्पों में जोरदार स्वागत हो रहा है।
प्रचार रथ पर चलने वाली योजनाओं से संबंधित जानकारी ग्रामीणों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। लाभार्थियों द्वारा अपनी योजना से संबंधित सफलता की कहानी साझा की जा रही है ताकि दूसरे ग्रामीणों को भी योजना का लाभ मिल सके।
प्रचार वैन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री का संदेश, केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ योजनाओं के लाभार्थियों का अनुभव, कृषि से संबंधित प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती, सकल्प लेने, प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्वीज, चिकित्सा शिविर जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है।
DistrictCollector बचनेश अग्रवाल ने शुक्रवार को सूरजगढ़ ब्लॉक के लोटिया में संकल्प यात्रा का निरीक्षण किया गया है। DistrictCollector ने ग्रामीणों से कहा कि वर्तमान समय में ज्ञान ही ताकत है और झुंझुनू जिले के लोग शिक्षा के क्षेत्र में आगे हैं। इसलिए ग्रामीण सरकारी की योजनाओं व कार्यक्रमों की पूरी जानकारी रखें और पात्रता के अनुसार लाभ उठाएं।
इस दौरान DistrictCollector ने शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को दस्तावेज भी सौपें और प्रत्येक स्टॉल पर जाकर विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। शिविर में यात्रा के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी, प्रधान बलवान सिंह, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, प्यारेलाल ढूकिया, तहसीलदार स्वाति झा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
DistrictCollector बचनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित
DistrictCollector बचनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 15 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में DistrictCollector ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों से संबंधित सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार व अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में जागरूकता शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए।
DistrictCollector ने विभागों द्वारा किए गए प्रयासों का फिडबैक तैयार करने तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों से अल्पसंख्यक बालकों के ड्रोपआउट की सूचना आगामी बैठक तक तैयार करने और नगर परिषद को वार्डो की साफ-सफाई करवाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त DistrictCollector मुरारी लाल शर्मा, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस, प्रोग्राम अधिकारी नेहा झाझडिया, उपनिदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़, सीडीईओ अनुसूईया भी उपस्थित रहें।
‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के शिविरों का कार्यक्रम घोषित
‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ जिले के चार ब्लॉकों में जारी है। यात्रा के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि यह शिविर 26 जनवरी तक जारी रहेंगे। प्रथम चरण में जिले के नवलगढ, सूरजगढ़, उदयपुरवाटी एवं चिड़ावा ब्लॉक के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है। वहीं इसके बाद शेष ब्लॉकों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
नवलगढ़ ब्लॉक 23 दिसम्बर को नवलडी एवं नाहर सिंघानी, 25 को पबाना एवं सैनीनगर, 26 को बडवासी एवं कारी, 27 को बुगाला एवं बायं, 28 को ढाका की ढाणी एवं गोठडा, 29 को बसावा एवं देवगांव नूआ, 30 दिसम्बर को घोडीवारा खुर्द एवं सोटवारा में, 1 जनवरी को तोगड़ा कलां एवं डूमरा, 2 जनवरी को निवाई एवं चैलासी, 3 जनवरी को कसेरू एवं डूण्डलोद, 4 को ढाणियां नवलगढ़ एवं कोलसिया, 5 को जाखल एवं सौंथली, 6 को बिरोल एवं झाझड, 8 को देवगांव एवं परसरामपुरा, 9 को ढेंवा की ढाणी एवं बागोरिया की ढाणी, 10 को मोहनवाडी एवं चिराना तथा 11 जनवरी को रामपुरा एवं खिरोड में शिविर आयोजित होंगे।
चिड़ावा ब्लॉक 23 दिसम्बर को सारी एवं नारी, 25 को अरड़ावता एवं गिडानिया, 26 को सुलताना एवं केहरपुरा कलां, 27 को किठाना एवं किशोरपुरा, 28 को सोलाना एवं गोवला, 29 दिसम्बर को चनाना एवं भुकाना में शिविर आयोजित होंगे।
सूरजगढ़ ब्लॉक 23 दिसम्बर को बेरला एवं महपालवास, 25 को बलौंदा एवं उरीका, 26 को कुलोठ कलां एवं कुलोठ खुर्द, 27 को भावठडी एवं जाखोद, 28 को फरट एवं पिलोद एवं 29 दिसम्बर को जीणी एवं काजडा में शिविर आयोजित होंगे। उदयपुरवाटी ब्लॉक
23 दिसम्बर को केड एवं भाटीवाड, 25 को छावसरी एवं खीवासर, 26 को छउ एवं बजावा, 27 को सीथल एवं बडागांव तथा 28 दिसम्बर को हांसलसर एवं नाटास में शिविर आयोजित होंगे।
खेतड़ी ब्लॉक 29 दिसम्बर को चारावास एवं मानोता जाटान तथा 30 दिसम्बर को लोयल में शिविर आयोजित होगा।
अलसीसर ब्लॉक ः 2 जनवरी को निराधनू एवं झटावा खुर्द में, 3 को कांट एवं कोलिंडा में, 4 को लूटू एवं चुडैला में, 5 को नांद एवं हंसासर में, 6 को हंसासरी एवं लूणा में, 8 को धनूरी एवं लादूसर में, 9 जनवरी को रामपुरा एवं हरिपुरा, 16 जनवरी को हमीरी कलां एवं सोनासर, 17 को बाजला एवं डाबडी धीरसिंह, 18 को कंकडेउ कलां एवं अलसीसर, 19 को मलसीसर एवं गोखरी, 20 को भूदा का बास एवं टमकोर, 22 को जाबासर एवं पीथूसर, 23 को कालियासर एवं बाडेट, 24 को ढीलसर एवं गांगियासर तथा 25 जनवरी को कोदेसर एवं चंदवा में शिविर आयोजित होंगे।
झुंझुनू ब्लॉक 10 जनवरी से आबूसर एवं नयासर, 11 को लालपुर एवं कासिमपुरा, 12 को बुडाना एवं प्रतापपुरा, 13 को माखर एवं इस्लामपुर, 16 को भडौन्दा खुर्द एवं भडौन्दा कलां, 18 को इण्डाली एवं खाजपुर नयां, 19 को जयपहाडी एवं पुरोहितों की ढाणी, 20 को कुलोद कलां एवं दोरासर, 22 को बासनानग एवं अजाडी कलां, 23 को बिशनपुरा एवं पातुसरी, 24 को उदावास एवं बाकरा तथा 25 जनवरी को बीबासर एवं देरवाला में शिविर आयोजित होंगे।
मंडावा ब्लॉक 12 जनवरी को कुहाडू एवं मेहरादासी, 13 को मौजावास एवं पाटोदा, 14 को टांई, 16 को भीखनसर एवं महनसर, 17 को पिलानी खुर्द एवं बिरमी, 18 को दिलोई एवं तोलियासर, 19 को शेखसर एवं भीमसर, 20 को सिरियासर एवं हेतमसर, 21 को भारू एवं सीगडा, 22 को वाहिदपुरा एवं तेतरा, 23 को हनुमानपुरा एवं नूआं, 24 को भोजासर एवं बहादूरवास तथा 25 जनवरी को चूडी चतरपुरा एवं अजीतगढ़ में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
पिलानी ब्लॉक 2 जनवरी को घण्डावा एवं देवरोड में, 3 जनवरी को खेडला एवं धींधवा बिचला, 4 को मोरवा एवं भगीना, 5 को डूलानिया एवं दोबडा, 6 को पीपली एवं दूदवा, 8 को लीखवा एवं सूजडौला, 9 को हमीनपुर एवं काजी, 10 को बनगोठडी कलां एवं बेरी, 11 को झेरली एवं घूमनसर कलां, 12 को खुडानिया एवं बजावा, 13 को खुडिया एवं बदनगढ़ तथा 14 जनवरी को तिगियास एवं मंडे्रला में शिविर आयोजित होगा।
बुहाना ब्लॉक 30 दिसम्बर को बडबर एवं सुलताना अहिरान, 1 जनवरी को कलाखरी एवं लाम्बी अहीर, 2 को भिर्र एवं देपलवास, 3 को पचेरी कलां एवं गुंती, 4 को रायपुर अहिरान एवं पांथरोली, 5 को भालोठ एवं ढााणी भालोठ, 6 को सोहली एवं घसेड़ा, 7 को सांतोर एवं खांदवा, 8 को उदामाण्डी एवं लालामाण्डी, 9 को कुहाडूवास एवं काजला, 10 को धूलवा एवं गादली, 11 को झारोड़ा एवं झांझा तथा 12 जनवरी को बुहाना में शिविर आयोजित होंगे।
सिंघाना ब्लॉक 12 जनवरी को श्यामपुरा मैनाना, 13 को हीरवा एवं सिलारपुरी, 14 को घरडाना कलां, 16 को घरडाना खुर्द एवं माकड़ो, 17 को मोई भारू एवं मोई सद्दा, 18 को भैसावता खुर्द एवं ढाढोत कलां, 19 को गाडाखेड़ा एवं शाहपुर, 20 को सांवलोद एवं पुहानियां, 21 को खानपुर एवं थली, 22 को गुर्जरवास एवं बनवास, 23 को ढाणी एवं भोदन, 24 को डूमोली खुर्द एवं डूमोली कलां तथा 25 जनवरी को पचेरी खुर्द एवं मुरादपुर में शिविर में आयोजित होंगे।
चंद्रकांत बंका, झुन्झुनू
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre