झुंझुनू-आधारभूत सुविधाओं से वंचित टमकोर सांसद आदर्श गांव योजना में चयनित-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
2 Min Read

झुंझुनूं। जिले की अलसीसर पंचायत समिति में गत 10 वर्ष से नकारात्मक स्थानीय राजनीति के शिकार रहे ग्राम टमकोर को सांसद आदर्श ग्राम योजना में चुना गया है। झुंझुनूं सांसद ने गांव के प्रवासी भामाशाहो से वित्तीय सहयोग का आश्वासन प्राप्त कर जिला प्रशासन को सांसद के कार्यकाल के प्रथम वर्ष में गोद लेने का प्रस्ताव दिया है। सांसद के इन प्रस्तावो के आधार पर गांव में उपयुक्त माहौल का मुआयना करने के लिए शुक्रवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट ने ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचकर गांव के मौजूद लोगों की बैठक ली। बैठक में प्रतिस्पर्धी समूहो के लोगों को एक साथ बैठाकर गांव के विकास में राजनीति नहीं करने का वचन लिया। सीईओ ने लोगों को याद दिलाया कि गांव में पंचायत कार्यालय और सरकारी भवनों के निर्माण स्थल तथा आबादी पट्टा प्रकरणों को लेकर सन 2011 से मामले न्यायालयों में चल रहे हैं। विवाद के कारण गांव बिजली पेयजल सड़क सीवरेज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा रोजगार की आधारभूत सुविधाओं से वंचित रहा है। गांव के लोग अपने भले के लिए यदि सांसद तथा प्रशासन का सहयोग करते हैं तो आगामी 5 वर्षों में ₹15 करोड़ खर्च करके गांव को आदर्श ग्राम बनाया जा सकता है। सीईओ द्वारा बैठक के दौरान ही ग्राम विकास योजनाओं के सर्वे की शुरुआत की गई। बैठक में अलसीसर पंचायत समिति के विकास अधिकारी, सरपंच, पंच गण, पूर्व सरपंच एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Share This Article
Leave a Comment