आरोपी को Malihabad Tehshil Police ने पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया
लखनऊ। Malihabad Tehshil क्षेत्र के ग्राम नई बस्ती धनेवा निवासी युवक अयान अन्सारी पुत्र सलीम अन्सारी ने Malihabad Tehshil क्षेत्र के एक गाव निवासी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर घर के बाहर से अगवा कर लिया|
पीड़ित पिता ने Malihabad Tehshil में तहरीर देकर प्राथमिकी सूचना दर्ज कराई है, मनचला युवक अयान ने ज़ेन कार जिस का नम्बर यू. पी. 32 ए. वाई. 7273 है किशोरी बहला फुसला कर गाड़ी में बिठाकर रफ़ू चक्कर हो गया था |
दिनांक 3/1/2023 को हुई इस घटना से किशोरी क परिवार सदमे में था, 07 जनवरी 2024, को मालीहाबाद पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की यू पी 32 ए वाई 7273 जेन कार से आरोपी पुलिस द्वारा पूछताच करने पर आरोपी ने अपना नाम अयान अंसारी व पुत्र सलीम अंसारी बताया युवक और उसकी कार को पुलिस द्वारा गिरिफ़्त में ले लिया गया
मालीहाबाद पुलिस द्वारा आरोपी अयान पर पास्को एक्ट सहित अन्य धराओ में मुक़दमा दर्ज कर करवाई की जा रहीं है।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े :Civic Bodies ने दो दर्जन अतिक्रमणकारियों को जारी किया नोटिस