मोतिहारी-अवैध आरा मिल को जब्त करने गयी टीम पर ग्रामीणों का हमला-आंचलिक ख़बरें-अरविन्द कुमार

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 23

_मोतिहारी से बडी खबर है…।अवैध आरा मिल को जप्त करने गयी वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया है…। हमला में छह वनकर्मियों को चोटे आयी है…जिसमें दो की हालत गम्भीर बनी हुई है…। जिनका इलाज मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है…। वन विभाग की टीम मुफ्फसिल थाना के उतरी ढेकहा पंचायत के बतरौलिया गांव में चल रहे अवैध आरा मिल के खिलाफ कार्रवाई करने गयी थी…। वन विभाग के कर्मियों ने अवैध मिल को जब्त कर उखाडने औऱ फिर साथ लाने की कारवाई कर रही थी कि ग्रामंीणों ने हमला बोल दिया…। मिल में काटी गयी लकडियों से टीम के सदस्यों पर हमला बोल दिया…जिसमें छह कर्मियों को चोटे आयी है…। जिसमें दो की हालत गम्भीर बनी हुई है…। जिन्हें मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है…। घटना की सूचना पर मुफ्मफसिल थाना पुलिस मौके पर पहूंच कर जांच शुरु किया है…।

Share This Article
Leave a Comment