दंगाइयों से ऐसे निपटेगी सिंगरौली पुलिस, चुन कुमारी स्टेडियम में हुआ रोमांचक बलवा परेड.
एसपी एएपी के देखरेख में बलवा दंगा करने वाले लोगों से निबटने पुलिस टीम का अभ्यास जारी.
सिंगरौली (बैढ़न)
आगामी अयोध्या प्रकरण को लेकर सिंगरौली पुलिस ने दंगाइयों बलवाईयों से निबटने स्थानी चुन कुमारी स्टेडियम में रोमांचक बल वापरेड किया गया!
एसपी अभिजीत रंजन एएसपी प्रदीप शेंडे सीएसपी अनिल सोनकर के मौजूदगी में जिला पुलिस बल द्वारा आयोजित बड़वा परेड के दौरान लाठीचार्ज आंसू गैस व फायरिंग पत्थरबाजी एवं दंगाइयों द्वारा नारेबाजी देख सहसा यूं लगा कि पुलिस दंगाईयों के बीच भिड़ंत का नजारा दिखा!