चित्रकूट जिले के नए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जनपद के मऊ थाना में की गयी पीस कमेटी की बैठक
आज दिनाँक 0 8.11.2019 को निकट भविष्य में मानननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या में राम जन्मभूमि एवं बाबरी मस्जिद विवाद में आने वाले फैसले एवं बारावफात त्यौहार के दृष्टिगत जनपद के थाना मऊ में क्षेत्राधिकारी मऊ श्री इश्तेयाक अहमद और मऊ कोतवाली प्रभारी इंचार्ज विवेक प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे पीस कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग की गई जिसमें हिन्दु-मुस्लिम दोनों समुदाय के सदस्यों से माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आने वाले फैसले को स्वीकार करने की अपील की गयी तथा किसी भी प्रकार की भड़काऊ भाषण इत्यादि न देने हेतु कहा गया व आगामी बारावफात त्यौहार को सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे से मानने की अपील की गयी । जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद मऊ पूर्व ब्लाक प्रमुख नवल किशोर मिश्रा एस आई राधा कृष्ण तिवारी एस आई के पी यादव एसआई राधेश्याम प्रमोद मिश्रा समाजसेवी जितेंद्र त्रिपाठी शारदा अग्रहरी राजा केसरवानी सुनील पांडे पप्पू बरहा प्रधान राधेश्याम मिश्र सुभाष सिंह ब्रह्म प्रकाश सिंह कमलेश पाल विश्वनाथ द्विवेदी रामनरेश मोहम्मद बहादुर गरीबदास खा शराफत अहमद इत्यादि हिंदू व मुस्लिम भाई के संभ्रांत नागरिक मौजूद थे