ओंकारेश्वर बड़वाह म्रप्र , पंचकोशी यात्रा का हुआ शुभारंभ 50 से 75000 यात्रियों शामिल होने का अनुमान है
अनुमान कार्तिक मेला प्रारंभ प्रशासन द्वारा मात्र व्यवस्थाओं के किए इंतजाम पंचकोशी 8 अक्टूबर को सुबह रवाना हुई यात्रा रूट सनावद ,टोकसर , सेमरला , बड़वाह ,चमन ऋषि आश्रम बोदरी, सिधवरकुट वापसी ओमकारेश्वर
ओकारेश्वर मे परंपरागत कार्तिक मेला 7 नवंबर से 17 नवंबर तक नगर परिषद ओकारेश्वर द्वारा आयोजित किया गया है 8 नवंबर को पांच दिवसीय पंचकोशी यात्रा के लिए तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में श्रद्धालु दूर-दूर से ओम्कारेश्वर पहुंचने लगे हैं।
ज्योतिर्लिंग ममलेश्वर के दर्शन कर पंचकोशी यात्री रवाना होंगे खंडवा कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्थाओं के इंतजाम किए गए हैं मालवा क्षेत्र से बड़ी संख्या में पंचकोशी यात्री ओकारेश्वर पहुंचने लगे हैं इंद्रदेव द्वारा लगातार बारिश के चलते पंचकोशी यात्री अपने घर से लाए बड़े-बड़े सामान पोटले होने से पानी से बचाने के लिए आसरा ढूंढते नजर आए अत्यधिक वर्षा के कारण इस वर्ष पंचकोशी यात्री की संख्या में कमी जरूर देखी गई श्रद्धालुओं के लिए तहसीलदार उदय मंडलोई द्वारा होटल लॉज धर्मशाला रेन बसेरे खुलवाए गए हैं 12 नबम्बर पूर्णिमा मुख्य दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओकारेश्वर पहुंचेंगे आतिशबाजी के साथ दुकानदारों बैल जोड़ी को पुरस्कृत नगर परिषद द्वारा किया जाएगा 17 को मेले का समापन होगा प्रशासन द्वारा लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना की गई है अधिकारियों द्वारा मेला क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है दुकानें लगने लगी है
ओम्कारेश्वर-पंचकोशी यात्रा का हुआ शुभारंभ 50 से 75000 यात्री होंगे शामिल-आंचलिक ख़बरें-ज्ञान प्रकाश शर्मा
Leave a Comment
Leave a Comment