सिंगरौली-डीएम ने अन्नपूर्णा भवनकिचन निर्माण कार्य का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश-आंचलिक खबरे-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 09 at 4.54.22 PM

रेडक्रॉस अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर ने “अन्नपूर्णा भवनकिचन निर्माण कार्य का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश सप्ताह भर में मिलेगा मात्र ₹5 रुपये में भरपेट भोजन*

सिंगरौली: बैढन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सिंगरौली द्वारा संचालित
“अन्नपूर्णा योजना” के तहत गरीब – मजदूर – जरूमन्दों को मात्र ₹5 रुपये में ताजा भरपेट भोजन अब फिर से मिलेगा, जिसमे दाल – चावल, सब्जी – रोटी रहेगा और यह योजना 1 सप्ताह में प्रारम्भ हो जायेगा स्थान- पुराना जिला चिकित्सालय परिसर में बने
“अन्नपूर्णा भवन” में समय सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक भोजन मिलना संचालित होगा ।
आज दिनांक 09/11/2019 को सुबह समय 11:30 बजे इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली अध्यक्ष व जिला कलेक्टर- केवीएस चौधरी द्वारा “अन्नपूर्णा भवन” का किचन वगैरह चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया, जिसमे वही रखे राखड़ ईट को बदलने के लिये कहा गया है निर्माण कार्य गुडवत्तापूर्ण हो और वही कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा कहा गया कि 1 सप्ताह में जरूरतमन्दों को भोजन मिलना प्रारम्भ कराये जाये ।

मौके पर नपानि कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, एसडीओ- आरके जैन, एसडीओ – रत्नाकर गजभिए, सन्तोष पांडेय, बैढन पटवारी- दीपक सिंह, निर्माण कार्य संविदाकार, समाजसेवी – अरुण सिंह, अशोक त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Share This Article
Leave a Comment