सुपौल-ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा मौके पर हुई मौत-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 38

भीमपुर थाना क्षेत्र के बेलागंज एस एच 91पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने 30 वर्षीय बाइक सवार युवक को रौंदा जिसमे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । मृत व्यक्ति का पहचान छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत निवासी सुमन झा (बाबा) के रुप में हुई जो अपने ससुराल अररिया जिला के घूरना बाजार से अपने घर रामपुर जा रहा था, इसी बीच बेलागंज में एसएच 91 पर छातापुर की ओर से भीमपुर की ओर जा रही तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदते हुए भागना चाहा लेकिन घनी आवादी रहने के कारण ग्रामीणों ने ट्रक सहित ट्रक चालक को धर दबोचा और भीमपुर थाना को घटना की सूचना दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर सदल बल के साथ पहुंच कर ट्रक और चालक को अपने कब्जे में ले लिया है । इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने लगभग चार घन्टा तक शव बीच सड़क पर पड़ा रहा , जिसको लेकर घण्टों सड़क पर आवागमन बाधित रहा । राजस्व पदाधिकारी सहित युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा सहित कई लोग घटना स्थल पर पहुँच आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर आवागमन को बहाल करवाया । मौत की खबर मिलने के बाद घटना स्थल पर परिजनों के पँहुचने के बाद रोरो बुरा हाल है । सुमन झा के मौत की खबर सुनते ही उनके जानने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है ।

Share This Article
Leave a Comment