School Van से उतारे गए बच्चों को पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रांगण में बैठाकर उनके विषय के संबंध में जानकारी दी गई
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर रीता सिंह एवं निरीक्षक अपराध प्रभुनाथ यादव द्वारा School Van में अधिक छात्रों के ले जाने पर वैन का चालान किया गया तथा बच्चों को दो बार में भेजा गया, इस दौरान छात्रों को पढ़ाया गया।
आज दिनाँक 05.02.204 को प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर रीता सिंह अपराध निरीक्षक प्रभुनाथ यादव हमाराह पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग के दौरान सैम मॉडल स्कूल मानिकपुर द्वारा बच्चों को प्राइवेट स्कूल वाहन में अधिक बच्चों को भरकर उनके घरों तक पहुंचाने हेतु ले जाया जा रहा था।
चेकिंग के दौरान School Van से बच्चों को उतरवा कर वाहन का चालान किया गया तथा बच्चों को दो बार में वाहन से ले जाने हेतु भेजा गया। School Van से उतारे गए बच्चों को पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रांगण में बैठाकर उनके विषय के संबंध में जानकारी दी गई। मानिकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह हमेशा कहीं ना कहीं दया ,सेवा ,सहायता और रक्षा की मिसाल मे शामिल रहती हैं।
प्रमोद मिश्रा, चित्रकूट
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Criminals की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आरोपी गिरफ्तार