समस्तीपुर-जेएनयू पर पुलिसिया हमले के विरोध में आइसा ने बनाया मानव श्रृंखला-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चंदन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 49

JNU में फीस वृद्धि के खिलाफ लड़ाई रहे जेएनयू पर पुलिसिया हमले के विरोध में आइसा ने बनाया मानव श्रृंखला।

देश मे सबको नि: शुल्क शिक्षा के लिए आइसा आंदोलन को और तेज करेगी- सुनील।
फीस वृद्धि के खिलाफ लड़ रहे जेएनयू के छात्रों पर भाजपा- संघ के मोदी सरकार के ईशारे पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज दुर्भाग्यपूर्ण।देशव्यापी अभियान के तहत शहर के बीआरबी कालेज से छात्रों ने मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां,झंडे,बैनर लेकर कालेज परिसर से नारे लगाते हुए जुलूस निकाला जो विभिन्न मार्गों से गुजरकर कालेज गेट के समक्ष जुलूस मानव श्रृखंला में तब्दील हो गया।अपने अध्यक्षीय भाषण में आइसा सचिव सुनील कुमार ने कहा कि JNU अधिनायकवाद-फासीवाद-सामंती पोंगापंथी प्रतिक्रिया की ताकतों के हर हमले के खिलाफ सुसंगत लोकतांत्रिक विपक्ष है।इसलिए हुक्मरान येन केन प्रकारेण हमारे इस सर्वोत्कृष्ट शिक्षण संस्थान को कुचल देने पर आमादा हैं-फीस बढ़ाकर, सीट घटाकर, उसे बदनाम कर-देशद्रोह का केंद्र साबित कर और अंततः लाठी गोली के बल पर JNU पर हमले के खिलाफ वहां के बहादुर छात्र-छात्राओं के साथ खड़े हों ताकि इस देश में हर जुल्म और नाइंसाफी के खिलाफ खड़े हो।मौके पर सुमन सौरभ, गंगा प्रसाद पासवान,प्रिति कुमारी, समरीन, निशा कुमारी, सुमन कुमारी, पूजा कुमारी, सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया।

Share This Article
Leave a Comment