Mrs. Jyoti Bewa: एक सवाल ने केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
6 Min Read
Former BJP MP Mrs. Jyoti Bewa

MP News: भाजपा की पूर्व सासंद Mrs. Jyoti Bewa स्वर्गीय प्रेम धुर्वे को पांच साल से मिल रही पेंशन की रबड़ी बैतूल, चाल – चरित्र – चेहरा की दुहाई देने वाली भाजपा के प्रधानमंत्री से लेकर लोकसभा अध्यक्ष एवं लोकसभा सचिवालय से एक आरटीआई के माध्यम से पुछा गया एक सवाल केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार को कटघरे में ला खड़ा किया है।

Former BJP MP Mrs. Jyoti Bewa

आरटीआई एक्टविस्ट, पत्रकार एवं बैतूल जिला नवयुवक पंवार जागृति मंच के संस्थापक रामकिशोर दयाराम पंवार रोंढ़ावाला ने पीएमओ से लेकर लोकसभा सचिवालय सें आरटीआई के महत जानकारी मांगी है कि बैतूल – हरदा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 29 से सासंद रही Mrs. Jyoti Bewa स्वर्गीय प्रेम धुर्वे निवासी गुदगांव तहसील भैसदेही जिला बैतूल का 5 फरवरी 2019 को मध्यप्रदेश शासन अनुसूचित जन जाति विभाग एवं राज्य स्तरीय छानबीन समिति की सचिव आयुक्त श्रीमती दीपाली रस्तोगी द्वारा ग्राम गुदगांव जनपद एवं अनुविभाग भैसदेही के एसडीएम कार्यालय द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण् पत्र को निरस्त कर दिया गया है।

Former BJP MP Mrs. Jyoti Bewa

जिसकी सूचना जिला कलेक्टर बैतूल को दी गई लेकिन दिनांक 5 फरवरी 2019 के बाद से न तो विभाग यह बता रहा है कि जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने के बाद उस पर क्या कार्रवाई हुई या नहीं। कार्रवाई की जानकारी न तो जिला कलेक्टर ने पीएमओ से लोकसभा सचिवालय को दी गई जिसके कारण 05 फरवरी 2019 से श्रीमति ज्योति धुर्वे को लगातार पेंशन एवं अन्य सुविधाये प्राप्त हो रही है।

Mrs. Jyoti Bewa की याचिका पर मध्यप्रदेश शासन को जवाब देना चाहिए

श्रीमती ज्योति धुर्वे की याचिका पर मध्यप्रदेश शासन को 23 अप्रेल 2019 तक जवाब देना चाहिए था लेकिन बीते लगभग पांच साल से मध्यप्रदेश सरकार इस मामले में अपना रूख स्पष्ट नहीं कर सकी है। शासन न तो न्यायालय को न आम जनमानस को यह जानकारी नहीं दे पाई है कि ज्योति धुर्वे को वह वर्तमान में किस जाति का मानती है…?

Mrs. Jyoti Bewa
Mrs. Jyoti Bewa

ज्योति धुर्वे को पिता के आधार या पति के आधार पर आदिवासी माना गया है यह सरकार बता नहीं सकी है जिसके कारण सरकारी लापरवाही एवं शासन की लालफीताशाही का नतीजा यह है कि एक अपात्र महिला आरक्षण का लाभ लेकर सासंद का चुनाव एक बार नहीं दो बार लड़ी और वर्तमान में अपने दोनो संसदीय कार्यकाल की पेंशन एवं अन्य सुविधाओ का लाभ ले रही है।

Former BJP MP Mrs. Jyoti Bewa

पत्रकार एवं आरटीआई एक्टीविस्ट रामकिशोर दयाराम पंवार रोंढ़ावाला का ऐसा मानना है कि राज्य सरकार के अपात्र एवं फर्जी आदिवासी महिला जिसका जाति प्रमाण पत्र उसकी पिता की जाति के अनुसार पिछड़ी जाति का बनना था लेकिन उसे पति की जाति का आधार मान कर आदिवासी का जारी किया गया जो जांच एवं छानबीन समिति के निर्णय के अनुसार फर्जी पाया गया।

Mrs. Jyoti Bewa के फर्जीवाड़े मेें कांग्रेस भी बराबर की भागीदार है

कांग्रेस ने पूरे मामले की जांच एवं दोषी को सजा देने का वादा किया था लेकिन 13 महीने सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस Mrs. Jyoti Bewa के मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकी जो इस बात का प्रमाण है कि ज्योति धुर्वे के फर्जीवाड़े मेें कांग्रेस भी बराबर की भागीदार है। आरटीआई एक्टीविस्ट रामकिशोर पंवार ने बीते पांच वर्षो से Mrs. Jyoti Bewa स्वर्गीय प्रेम धुर्वे को दी जाने वाली पेंशन एवं अन्य सुविधाओ के लाभ को अनुचित बताते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने एवं फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में कार्रवाई की मांग की है।

Former BJP MP Mrs. Jyoti Bewa

श्री पंवार ने पीएमओ से लेकर लोकसभा सचिवालय से सवाल किया है कि वह यह बताए कि बीते पांच साल की पूर्व सासंद को उसका जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने के बाद उस पर कार्रवाई करने के बजाय उसे पेंशन का भुगतान किस मद किया जा रहा है …? साथ ही Mrs. Jyoti Bewa का जाति प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने के बाद पेंशन की रबड़ी लाभ क्या भाजपा अपने पाप को छुपाने के लिए दे रही है क्योकि श्रीमती ज्योति धुर्वे का जाति प्रमाण पत्र भैसदेही एसडीएम ने भाजपा के पूर्व सासंद एवं भाजपा के नेताओ के दबाव में आवेदन दिनांक के पूर्व ही पिता की जगह पति की जाति का जारी करवा दिया। देश में यह पहला मौका है जब किसी आरक्षित वर्ग के पुरूष की पत्नि को उसके पिता की जाति के बजाय पति की जाति का प्रमाण पत्र जारी कर लाभ पहुंचा गया है।

 

Visit Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:Chitrakoot में भूपर्यटन एवं ग्लोबल जियो पार्क बनने से बढेंगे रोजगार के अवसर

Share This Article
Leave a Comment