सिरावल के Government High School में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को विदाई दी गई
High School Exam 2024: चित्रकूट। मऊ तहसील अंतर्गत रामनगर विकासखंड के अंतर्गत सिरवाल के राजकीय हाईस्कूल में आज हाईस्कूल के प्रतिभागीछात्र छात्राएं जो ग्राम पंचायत सिरावल में Government High School सिरावल के परिसर में मंगलवार को विद्यालय के High School 2024 की परीक्षा में प्रतियोगी छात्र छात्राओं को कार्यक्रम आयोजित कर High School की परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने में सफलता अर्जित करते हुए उच्च शिक्षा के लिए अन्य शिक्षण संस्थान में प्रवेश करने की अग्रिम शुभकामना संदेश देते हुए नम आंखों से विदाई दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्य नारायण सिंह प्रधान प्रतिनिधि सिरावल ने कहा कि गांव के सभी होनहार शिक्षा के क्षेत्र में ख्याति अर्जित कर गाँव का नाम रोशन करें ,कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ मोनिका यादव प्रधानाचार्या Government High School सिरावल ने मुक्त कण्ठ से सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए शुभकामना दी उन्होंने कहा कि मिट्टी के घड़े की कीमत और गहनों की कीमत सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है।

उन्होंने परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों को नसीहत देते हुए कहा कि विषय कोई भी हो हल्के में न लें पढ़ने की ललक हो तो सभी विषय सरल लगते हैं उन्होंने अभिभावकों को भी सलाह देते हुए कहा कि प्रतियोगी छात्रों के ऊपर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का दबाव नहीं डालना चाहिए ।
उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी विद्यालय की अमूल्य निधि होते हैं इनकी शिक्षा पूरी तरह से यहां सम्पन्न हुई है उच्च शिक्षा के लिए इन्हें अब नए विद्यालय के शिक्षकों छात्रों के साथ मित्र बनाने की ललक रहेगी यहां तक पहुंचने के लिए इस विद्यालय में एक लंबा इंतजार करना पड़ा है। एक अच्छे जीवन व भविष्य निर्माण की प्रयोगशाला विद्यालय के अतिरिक्त अन्य कोई दूसरी जगह कहीं नहीं बनी है यहां हुनर को तराशने के बाद खुले आसमान में पँख लगाकर विचरने का माहौल दिया जाता है इन्हें तराशने का काम शिक्षक ही कर सकता है दूसरा कोई नहीं शिक्षा पूरी करने के बाद किसी भी क्षेत्र में अपनी भूमिका का निर्वहन करें यही शुभकामना है
इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका पारुल सिंह अंकिता देवी सपना सिंह के साथ साथ सुनील पाण्डेय पत्रकार ने भी अपने उदगार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन दीपशिखा ज्योति सरोज ने किया |
कार्यक्रम का आयोजन कमल सिंह ने किया
इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों के साथ साथ गाँव के तमाम लोग मौजूद रहे वहां पर उपस्थित सभी जनों ने नम आंखों से छात्र छात्राओं को अंत में विदाई की।
चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre