समस्तीपुर-महाविद्यालय के भूमिदाता महंथ विश्वेश्वर दास की पुण्य तिथि मनाई गई-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 16 at 1.11.41 PM

ब्यूरो रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर में डॉ० लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० फर्जाना बानो अजीमी की अध्यक्षता में भूमिदाता महंथ विश्वेश्वर दास की पुण्य तिथि मनाई गई। वहीँ प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बताया की महंथ ह्रदय के धनी थे, वे एक बार में महाविद्यालय स्थापना को भूमि दान करने के लिए तैयार हो गए।आज उनकी ही देन है कि हमलोग यहाँ पर आप सबों के साथ हैं उनकी बड़ी कृपा है, कि ताजपुर में महाविद्यालय है और यहाँ के छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं और लाभांवित हो रहे हैं।हम सबों को चाहिए कि उनके प्रति सच्ची श्रध्दांजलि अर्पित करें।इस समारोह में डॉ.विनीता कुमारी, डॉ.जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री,श्री रजत शुभ्र दास, निशिकांत जायसवाल, डॉ.हरिमोहन प्रसाद सिंह, डॉ.संजीव कुमार विद्यार्थी, डॉ.कुमारी सुषमा सरोज, डॉ.शहनाज आरा,
डॉ.अविनाश कुमार, आशीष कुमार ठाकुर, डॉ.उदय कुमार, यदुनाथ शरण यादव, राजकिशोर ठाकुर, सौरभ कुमार, अजीत कुमार, रंधीर कुमार, के अलावे छात्र छात्राओं में निकिता, अंजली,करीश्मा,राजनंदनी, शाहिन, मुकद्दशा फातमा, आरीफ, रंजन, इत्यादि लोग शामिल थे।

Share This Article
Leave a Comment