मोतिहारी जिला के घोड़ासहन:प्रखंड क्षेत्र के कासवा लौखान अवस्थित कानूनिया पोखर खाता न0 19 खेसरा न0 503 पर घर बनाकर लगभग 50 वर्षो से रह रहे 62 लोगो पर अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी किया गया.इधर नोटिस मिलने के बाद एमएलसी प्रतिनिधि लोकेश कुमार यादव के नेतृत्व में उक्त लोगो ने अंचल कार्यालय पहुंच एक स्वहस्ताक्षरित आवेदन अंचलाधिकारी को दिया है.आवेदन में बताया गया है कि उक्त पोखर के पास 50 वर्षो से रहने के लिए घर बनाये है.हमलोग अतिपिछड़ा,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के भूमिहीन है व रहने के लिए कोई आवास नही है,हमलोगों के रहने से पोखर में मछली पालन व सिचाई करने में कोई व्यवधान नहीं है.हस्ताक्षर करने वाले लोगों में वार्ड सदस्य संत पासवान, रामाधार कुमार समेत ग्रामीण अमीरी पासवान, शिवपुकार यादव, वकील राय, राजेंद्र प्रसाद, दिनेश पासवान, छोटेलाल समेत दर्जनों लोगों का नाम शामिल हैं.इधर सीओ ने बताया की जांच कर कारवाई की जायगी.